
PM Mudra Loan: स्टार्ट करना चाहते हैं अपना बिजनेस, बिना गारंटी मिल जाएगा 10 लाख सरकारी लोन, ये है प्रोसेस
AajTak
PM Mudra Yojana: सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन उपलब्ध कराती है. छोटे दुकानदार, फल, फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसे छोटे उद्योग के लिए इस स्कीम के तहत लोन लिया जा सकता है.
देश के युवाओं को स्टार्ट-अप और स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) चला रही है. सरकार इस स्कीम के तहत ग्रमीण इलाकों में नॉन-कॉरपोरेट छोटे उद्यमों को शुरू करने और विस्तार के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन (Loan) देती है. इस स्कीम के तहत लोन लेने वाले लोगों ने कर्ज वापसी के मामले में अनुशासन दिखाया है. इस स्कीम के तहत सात साल में सरकार ने 20.9 लाख करोड़ रुपये लोन के रूप में बांटे हैं. एक RTI में ये जानकारी सामने आई है.
बैंकों के मुकाबले कम NPA
सबसे खास बात ये रही है कि सात साल में इस स्कीम के तहत लोन सिर्फ 3.38 फीसदी NPA रहा है. वहीं, बैंकिंग सेक्टर में होने वाले कुल NPA की दर 5.97 फीसदी है. इस स्कीम के तहत 10 लाख रुपये का लोन आसानी से मिल जाता है और ब्याज दर भी सस्ती होती है. अगर आप समय पर लोन चुकाते रहते हैं, तो कर्ज का इंटरेस्ट रेट भी माफ हो जाता है.
तीन कैटेगरी में लोन स्कीम
मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन इस स्कीम की तीन कैटेगरी हैं. शिशु लोन के तहत 50 हजार रुपये तक का लोन आप अपने कारोबार को शुरू करने के लिए ले सकते हैं. किशोर लोन के तहत 50 हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक का लोन मिलता है. वहीं, तरुण लोन के तहत पांच लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.
कितनी है ब्याज दर?













