
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुईं अपडेट, जल्द चेक करें अपने शहर का रेट
AajTak
Petrol Price Today 01 December: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. हालांकि, तेल कंपनियों ने लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं किया है.
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल का भाव 10 महीने के न्यूनतम स्तर पर लुढ़क गया है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें लगातार स्थिर हैं. सरकारी ऑयल कंपनियों की ओर से आज, 1 दिसंबर को जारी किए गए रेट के अनुसार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
राष्ट्रीय बाजार में 21 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में आज (गुरुवार) को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव महानगरों की बात करें तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है. पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है. जबकि गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.75 रुपये प्रति लीटर पर ही स्थिर है. इसके अलावा गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर है.
राजस्थान के प्रमुख जिलों में पेट्रोल का भाव राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये जबकि इसी तरह डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपये और डीजल 94.81 रुपये हैं. बीकानेर में पेट्रोल 110.72 रुपये और डीजल 95.75 रुपये प्रति लीटर है.













