
Parle-G खाते हुए वरुण धवन शूट कर रहे 'भेड़िया', शेयर किया वीडियो, फैन्स ने पूछा- कब आ रहा है टीजर?
AajTak
वरुण धवन के सोशल मीडिया पोस्ट भी बहुत मजेदार होते हैं. अब उन्होंने फैन्स को एक और मजेदार वीडियो दिया है, जिसमें उनके अंदर का भेड़िया जोरदार तरीके से बाहर आ रहा है. और वरुण के अंदर का ये भेड़िया कैसे एक्टिवेट होता है, ये देखना तो और भी मजेदार है. उनके इस वीडियो को देखकर फैन्स को भी मजा आ रहा है.
जय-वीरू, सचिन-सहवाग, अकबर-बीरबल या फिर मुन्नाभाई-सर्किट... ये सब हमारे देश की कुछ मशहूर और आइकॉनिक जोड़ियां हैं. लेकिन एक और जोड़ी है जो सबकी फेवरेट है और देश की आइकॉनिक जोड़ियों में से एक है- चाय और पार्ले जी. ये जोड़ी आपकी फेवरेट हो या नहीं, लेकिन वरुण धवन की तो ये फेवरेट जोड़ी है. और इसका सबूत है वरुण की नई सोशल मीडिया पोस्ट.
वरुण ने अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके अंदर का भेड़िया निकलकर बाहर आ रहा है. असल में, वरुण ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'भेड़िया' के लिए हाल ही में एक गाना शूट किया है. इस गाने में उनके साथ कृति सेनन भी हैं. इस गाने के शूट पर पहुंचे वरुण धवन ने चाय-पार्ले जी का स्वाद लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'भेड़िया के सेट्स पर चाय लविंग करते हुए.'
वरुण का 'भेड़िया' अवतार
वीडियो में वरुण कह रहे हैं, 'पार्ले जी चाय में डुबो कर खाने का मजा ही कुछ और है. वो बिस्किट को चाय में डुबोते हैं और उसकी बाईट लेते ही 'भेड़िया' फिल्म में अपने कैरेक्टर की तरह आवाज निकालते नजर आते हैं. फैन्स को वरुण का ये मजेदार वीडियो बहुत पसंद आया. जहां एक यूजर ने वरुण को 'रियल भेड़िया' बताया, वहीं दूसरे ने उनसे पूछा, 'यार अब हमें भेड़िया का टीजर भी दे दो.'
'भेड़िया' के डायरेक्टर अमर कौशिक ने भी वरुण का क्लिप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया और इसका एक मजेदार कैप्शन दिया. अमर ने लिखा, 'क्यूंकि भेड़िया भी खाता है.' इसके साथ ही वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम फैमिली को ये भी जानकारी दी कि वो अगले दिन 12 बजे, 'भेड़िया' के गाने के शूट से लाइव भी होंगे.
दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स का मेंबर है 'भेड़िया'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










