
p999, Sexy... 2025 में पाकिस्तानियों ने गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया
AajTak
पाकिस्तान में 2025 में लोगों की रुचि किस चीज के बारे में जानने में रही, इसका पता गूगल सर्च ट्रेंड पर देखा जा सकता है. पूरे साल वहां के लोग अलग-अलग चीजों के बारे में सर्च करते दिखे. इसमें भारत से जुड़ी कुछ चीजें भी थीं.
पाकिस्तान में 2025 में पूरे साल लोगों गूगल पर काफी चीजें सर्च की. इनमें कई सारी चीजें भारत से जुड़ी हुई हैं. वहीं कुछ ऐसे शब्दों को भी वो खोजते रहे, पहली नजर में जिनका मतलब समझ ही न आए. ऐसे में जानते हैं कि पाकिस्तानियों को आखिर किन चीजों को लेकर पूरे साल ज्यादा जिज्ञासा रही, जिनके बारे में वो जानना चाहते थे.
पाकिस्तान के लोगों की गूगल पर पूरे साल काफी चीजों को सर्च किया. 2025 में उनका सर्चिंग ट्रेंड दिखाता है कि वहां के लोगों ने AI के बारे में काफी खोजबीन की है. क्योंकि टॉप पर Deepseek, Google ai studio और Grok के बारे में सर्च करते रहे. चौथे नंबर पर जो सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीज है, वो है p999.
ये p999 आखिर होता क्या है? जब इसका जवाब ढूंढने की कोशिश की तो पता चला यह एक गेम है और पाकिस्तानी ने एआई टूल्स से जुड़ी जानकारी के बाद सबसे ज्यादा इस गेम के बारे में जानने की कोशिश की. इन सबके अलावा टॉप फाइव में भारत की 'धुरंधर' मूवी भी शामिल है. पाकिस्तानियों ने गूगल पर धुरंधर भी काफी सर्च किया है.
AI के बारे में जानने में पाकिस्तानियों की दिखी रुचि पाकिस्तानियों के सर्च ट्रेंड AI और इससे जुड़े टूल की जानकारी के बारे में सर्च करने से भरे पड़े हैं. लोग गूगल जैमिनी, जैमिनी और चैटGPT के बारे में खोजते रहे हैं. इसमें भी लोगों ने ChatGpt के बदले ChatGbt लिखकर सर्च करते दिखे. गूगलसर्च ट्रेंड से पता चलता है कि वहां इस साल लोगों को चैटजीपीटी और एआई टूल्स को लेकर जानने में ज्यादा रुचि दिखाई दी.
इसके अलावा पाकिस्तान में Sexy वर्ड भी काफी सर्च किया गया. आखिर इस शब्द को लोग क्यों खोजते रहे इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. पाकिस्तानियों ने इंग्लिश टू उर्दू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक भी सर्च किए.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब लेकिन चर्चा में रहने वाला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड और चारों तरफ बर्फ के बीच महिलाएं स्वेटर-जैकेट उतारकर साड़ी में रील्स बनाती नजर आ रही हैं. फिल्मों में हमने कई बार देखा है कि एक्ट्रेस बर्फीले पहाड़ों पर साड़ी पहनकर डांस करती हैं, बिना ठंड की परवाह किए. अब उसी ग्लैमर और फिल्मी सीन को फॉलो करते हुए आज की कई लड़कियां भी रियल लाइफ में वैसा ही कंटेंट बना रही हैं.

Aaj 31 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 31 दिसंबर 2025, दिन- बुधवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, कृतिका नक्षत्र, चंद्रमा- मेष में सुबह 09.23 बजे तक फिर वृष में, सूर्य- धनु राशि में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.08 बजे से दोपहर 14.49 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.24 बजे से दोपहर 13.42 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











