
भारत बनेगा Rolls-Royce का तीसरा घर! लग्ज़री ब्रांड के मेगा इन्वेस्टमेंट प्लान के क्या है मायने
AajTak
Rolls Royce India: अमेरिका-जर्मनी के बाद रोल्स रॉयस ने भारत को अपना तीसरा घर (Third Home) बनाने का ऐलान किया है. रोल्स रॉयस इंडिया के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट साशी मुकुंदन ने कहा कि,
भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. अब भारत 2030 तक जर्मनी को भी पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर है. इंडिया अब केवल एक उभरता हुआ बाजार नहीं, बल्कि ग्लेाबल डिफेंस और एडवांस इंजीनियरिंग का अगला बड़ा हब भी बनता जा रहा है.
इसी बदलते भारत को देखते हुए ब्रिटेन की दिग्गज एयरो-इंजन निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस (Rolls Royce) ने एक बड़ा संकेत दिया है. कंपनी भारत को ब्रिटेन के बाहर अपना तीसरा “होम मार्केट” बनाने की दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ रही है, जो देश की तकनीकी और सामरिक ताकत के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकता है. अब तक अपने लग्ज़री कारों से भारतीयों का दिल जीतने वाली रोल्स रॉयस अब डिफेंस और एयरोस्पेस में भी बड़ी योजनाओं के साथ उतर रही है.
रोल्स-रॉयस ने हाल ही में कहा कि, वह भारत को ब्रिटेन के बाहर अपना तीसरा “होम मार्केट” बनाने की संभावनाओं पर काम कर रही है. कंपनी का मानना है कि भारत में जेट इंजन, नेवल प्रोपल्शन, लैंड सिस्टम्स और एडवांस इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जिन्हें पूरी तरह खोलने का समय अब आ गया है.
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में रोल्स-रॉयस इंडिया के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट शशि मुकुंदन ने कहा कि, "कंपनी भारत में बड़े निवेश की योजना बना रही है. उन्होंने साफ किया कि एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट यानी एएमसीए प्रोग्राम के तहत बनने वाले लड़ाकू विमानों के लिए नेक्स्ट जेनरेशन एयरो इंजन का डेवलपमेंट भारत में करना कंपनी की प्राथमिकता है."
फिलहाल रोल्स-रॉयस ब्रिटेन के अलावा अमेरिका और जर्मनी को अपना “होम मार्केट” मानती है, जहां कंपनी की मजबूत मौजूदगी और मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी है. अब भारत को भी उसी स्तर पर लाने की तैयारी इस बात का संकेत है कि कंपनी भारत में लांग टर्म प्लांस के साथ आगे बढ़ने की तैयारी में है.
शशि मुकुंदन ने यह भी बताया कि, "रोल्स-रॉयस भारतीय नौसेना की युद्धक क्षमताओं को मजबूत करने के लिए इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन टेक्नोलॉजी में अहम भूमिका निभा सकती है. यह तकनीक भविष्य की नौसैनिक जरूरतों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है."

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब लेकिन चर्चा में रहने वाला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड और चारों तरफ बर्फ के बीच महिलाएं स्वेटर-जैकेट उतारकर साड़ी में रील्स बनाती नजर आ रही हैं. फिल्मों में हमने कई बार देखा है कि एक्ट्रेस बर्फीले पहाड़ों पर साड़ी पहनकर डांस करती हैं, बिना ठंड की परवाह किए. अब उसी ग्लैमर और फिल्मी सीन को फॉलो करते हुए आज की कई लड़कियां भी रियल लाइफ में वैसा ही कंटेंट बना रही हैं.

Aaj 31 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 31 दिसंबर 2025, दिन- बुधवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, कृतिका नक्षत्र, चंद्रमा- मेष में सुबह 09.23 बजे तक फिर वृष में, सूर्य- धनु राशि में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.08 बजे से दोपहर 14.49 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.24 बजे से दोपहर 13.42 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











