
जब दुल्हन की सहेलियां भी साथ में लेने लगी फेरे... कारण था मजेदार! देखें वीडियो
AajTak
ठंड आते ही शादियों का सीजन शुरू हो जाता है. इस दौरान कई तरह की वीडियो भी सामने आती हैं, जो कभी लोगों को खूब हंसाती हैं तो कभी हैरान कर देती हैं. सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई खूब हंस रहा है.
अक्सर ही सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़ी इमोशनल या दुल्हा- दुल्हन के झगड़े की वीडियो तेजी से वायरल होती हैं. लेकिन हाल के समय में वायरल हो रही वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई खूब हंस रहा है.
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह दुल्हन की सहेलियां उसके लिए ओवर-केयरिंग हैं, जो माहौल को बदल देता है और हंसी में बदल देता है.
वायरल हो रहे वीडियो में क्या है?
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा रहा है कि दुल्हन ने लाल रंग का भारी लहंगा कैरी किया है और फेरे ले रही है. लेकिन भारी लहंगे की वजह से दुल्हन ठीक से चल नहीं पा रही है. ये देखते ही उसकी सहेलियां उसकी मदद के लिए आगे आ जाती हैं और उसका लहंगा पकड़कर उसके साथ ही फेरे लेने लगती है, जिसके बाद से उन्हें टोका गया और कहा गया कि तुम लोग साथ न चलो वरना तुम भी शादीशुदा मानी जाओगी.
रोका गया फेरा
दोस्त की मदद करते वक्त उसकी सहेलियां इतनी मग्न हो गई थी कि वह दुल्हा-दुल्हन के साथ फेरे लेने लगीं, तब ही उन्हें टोका गया कि नौ नो, इन लोग के साथ मत चलो वरना तुम भी शादीशुदा मानी जाओगी. यह सुनते ही दोनों हंसने लगे और एक सेकंड में माहौल बदल गया. वहीं, दुल्हन की सहेलियां इस दौरान हैरान और कंफ्यूज दिखीं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब लेकिन चर्चा में रहने वाला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड और चारों तरफ बर्फ के बीच महिलाएं स्वेटर-जैकेट उतारकर साड़ी में रील्स बनाती नजर आ रही हैं. फिल्मों में हमने कई बार देखा है कि एक्ट्रेस बर्फीले पहाड़ों पर साड़ी पहनकर डांस करती हैं, बिना ठंड की परवाह किए. अब उसी ग्लैमर और फिल्मी सीन को फॉलो करते हुए आज की कई लड़कियां भी रियल लाइफ में वैसा ही कंटेंट बना रही हैं.

Aaj 31 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 31 दिसंबर 2025, दिन- बुधवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, कृतिका नक्षत्र, चंद्रमा- मेष में सुबह 09.23 बजे तक फिर वृष में, सूर्य- धनु राशि में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.08 बजे से दोपहर 14.49 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.24 बजे से दोपहर 13.42 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











