
New Year 2026 Rashifal: मेष-कुंभ-मीन पर शनि की साढ़ेसाती, जानें सूर्य के साल 2026 में कैसा रहेगा आपकी राशि का हाल
AajTak
New Year 2026 Rashifal: नए साल 2026 की शुरुआत होने जा रही है. यह वर्ष सूर्य और शनि की चाल के लिहाज से बहुत खास माना जा रहा है. 2026 में शनि को छोड़कर सभी प्रमुख ग्रह राशि बदलेंगे. जबकि शनि मीन में ही रहेंगे, जिससे कुंभ, मीन, मेष पर साढ़ेसाती और सिंह, धनु पर ढैय्या का असर रहेगा.
New Year 2026 Rashifal: साल 2025 अपने अंतिम चरण में है और कुछ घंटों बाद ही नया साल 2026 शुरू हो जाएगा. यह सूर्य का साल है और इस नए वर्ष में सूर्य का प्रभाव बहुत अधिक रहेगा. ग्रहों की चाल पर नजर डालें तो 2026 में शनि को छोड़कर सभी बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है. शनि देव इस वर्ष भी मीन राशि में रहेंगे. ऐसे में कुंभ, मीन और मेष राशि पर शनि की साढे़साती रहेगी. जबकि सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या चलेगी. आइए जानते हैं कि यह नया वर्ष आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष (Mesh/Aries Horoscope)- साढ़ेसाती के प्रभाव के बावजूद सकारात्मक प्रभाव का वर्ष है. साल की शुरुआती महीनों में बेहतर स्थिति बनी रहेगी. आकस्मिक लाभ और लंबी दूरी के भ्रमण के योग बनेंगे. कामकाज व अन्य महत्वपूर्ण कारणों से स्थानांतरण की संभावना बनी रहेगी. आय के साथ निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. रिश्तों में मधुरता बनाए रखें. वाणिज्यिक व सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता देंगे. न्यायिक विषय गति पाएंगे. स्वास्थ्य प्रभावित रह सकता है. साझा प्रयासों को बल मिलेगा. संगठनात्मक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी. वर्ष का पूर्वार्ध उम्मीद से अच्छा रहेगा. उत्तरार्ध में अपनों की भावनाओं का सम्मान करें. कार्य व्यापार में अनुकूलता बनी रहेगी.
वृष (Vrishabh/Taurus Horoscope)- 2026 श्रेष्ठ वर्षों में से एक रहने वाला है. सभी के साथ सुख से आगे बढ़ेंगे. घर में आनंद उत्सव के आयोजन होंगे. योग्यजन आकर्षक प्रस्ताव पाएंग. कार्यक्षेत्र में अनुकूलता से लाभ संवार पर रहेगा. कार्य विस्तार की योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा. शासन प्रशासन से सामंजस्य रहेगा. व्यवहार व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा. विवाह के योग बनेंगे. साल की शुरुआत श्रेष्ठ रहेगी. मई जून से और सकारात्मकता बढ़ेगी. अगस्त सितंबर में थोड़ा सम्हलकर कदम उठाने की जरूरत रहेगी. तत्पश्चात् बड़े अवसर बनने और साहसिक कदम उठाने की कोशिशें बल पाएंगी. संग्रह संरक्षण एवं सृजनात्मकता पर जोर बना रहेगा. अपनों से निरंतर शुभ सूचनाएं संभव होंगी.
मिथुन (Mithun/Gemini Horoscope)- यह वर्ष निरंतर शुभता की ओर कदम बढ़ाने में सहयोगी है. शुरुआत साधारण होने के उपरांत निरंतर सकारात्मक परिस्थितियों की निर्मित बनी रहेगी. समकक्षों का समर्थन और विश्वास बनाए रखेंगे. कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. वातावरण में अनुकूलता बढ़ेगी. शासन प्रशासन से शुभता का संचार रहेगा. व्यावसायिक योजनाओं को बल मिलेगा. लाभ पर फोकस रखेंगे. न्यायिक मामले पक्ष में बनेंगे. पैतृक मामलों में बेहतर परिणाम बनेंगे. इच्छित उपलब्धियों को प्राप्त करेंगे. प्रतिष्ठित लोगों से करीबी बढ़ेगी. गुरु के कर्क में प्रवेश से सफलता और संवरेगी. संतान अच्छा करेगी. नए उद्यम की शुरुआत के मौके बनेंगे. स्पर्धा में जीत मिलेगी.
कर्क (Kark/Cancer Horoscope)- वर्ष 2026 साधारण शुरुआत के साथ आया है. समय के आगे बढ़ने के साथ सकारात्मकता का प्रतिशत संवार पाएगा. मार्च से परिस्थिति अधिक प्रभावशाली बनेगी. नीति नियम अनुशासन के साथ लाभ पर फोकस बनाए रखें. सहजता सतर्कता बनाए रखेंगे. कार्य व्यापार में पद प्रतिष्ठा प्रमोशन के योग बन सकते हैं. जून-जुलाई में धैर्य के साथ आगे बढ़ें. मांगलिक कार्यों के लिए कर्क में गुरु के प्रवेश के बाद का वक्त शुभकर होगा. इससे अप्रत्याशित घटनाक्रम और क्षमता से अधिक खर्च की आशंका बनी रहेगी. वरिष्ठों से सलाह मशविरा बनाए रखें. जिद अहंकार व दिखावे का त्याग करें. विपक्षियों से सावधानी बनाए रखें.
सिंह- (Singh/Leo Horoscope) महत्वपूर्ण कार्यों को जुलाई तक पूरा करने के लिए अधिक सकारात्मक समय होगा. वर्ष की शुरुआत बेहतर बनी रहेगी. योग्यजनों को शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. शनि का अष्टम में ढैय्या स्वास्थ्य समस्याएं उभार सकता है. देवगुरु का कर्क में प्रवेश खर्च और निवेश पर जोर बढ़ाएगा. पारिवारिक मामलों में धैर्य रखें. नवंबर मध्य से दिसंबर तक अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाएं. वाणिज्यिक कार्यों को समय से पूरा करने का प्रयास करें. अत्यधिक संवेदनशीलता से बचें. वाणी व्यवहार सहज रखें. विदेश से संबंधित मामले अपेक्षा के अनुरूप बन सकते हैं. लेनदेन में पेपर वर्क की स्पष्टता बनाए रखें. परिजन सहयोगी होंगे. शारीरिक जांच में नियमितता बनाए रखें.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब लेकिन चर्चा में रहने वाला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड और चारों तरफ बर्फ के बीच महिलाएं स्वेटर-जैकेट उतारकर साड़ी में रील्स बनाती नजर आ रही हैं. फिल्मों में हमने कई बार देखा है कि एक्ट्रेस बर्फीले पहाड़ों पर साड़ी पहनकर डांस करती हैं, बिना ठंड की परवाह किए. अब उसी ग्लैमर और फिल्मी सीन को फॉलो करते हुए आज की कई लड़कियां भी रियल लाइफ में वैसा ही कंटेंट बना रही हैं.

Aaj 31 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 31 दिसंबर 2025, दिन- बुधवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, कृतिका नक्षत्र, चंद्रमा- मेष में सुबह 09.23 बजे तक फिर वृष में, सूर्य- धनु राशि में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.08 बजे से दोपहर 14.49 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.24 बजे से दोपहर 13.42 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











