
OTT पर व्यूअरशिप का बादशाह बना 'बिग बॉस 19', पीछे नहीं 'राइज एंड फॉल', मिले इतने व्यूज
AajTak
रिएलिटी शोज की आंधी में एक बार फिर बिग बॉस सीजन 19 शाइन कर रहा है. लेकिन राइज एंड फॉल और बिग बॉस तेलुगू भी पीछे नहीं हैं. किसे दर्शकों ने ज्यादा प्यार दिया, किसकी कितनी व्यूअरशिप है, आइये आपको बताते हैं.
इन दिनों टीवी और ओटीटी पर रिएलिटी शोज की भरमार है. लेकिन इस भीड़ में से तीन शोज ऐसे हैं जिन्होंने फैंस का खूब दिल जीता है. इनकी व्यूअरशिप मिलियन्स में आई है. इस लिस्ट में कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 19 से लेकर हाल ही में शुरू हुए राइज एंड फॉल, और बिग बॉस तेलुगू 9 शामिल हैं. इन शोज को दर्शकों का भर-भर कर प्यार मिला है. आइये आपको बताते हैं कौन है नंबर वन.
व्यूअरशिप और पॉपुलैरिटी में नंबर 1
सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 19 इस लिस्ट में सबसे ऊपर है, जिसकी व्यूअरशिप 8.2 मिलियन है. इस शो को देखने वाले दर्शकों की कमी नहीं है. इसकी पॉपुलैरिटी सबसे ज्यादा है. ये शो सालों से लगातार चर्चा में रहता है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करत है. नेशनल टेलीविजन और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साथ-साथ दिखाए जाने वाले इस रिएलिटी शो की टीआरपी हमेशा टॉप पर रहती है. शो के विवादित कंटेस्टेंट्स और ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद आते हैं.
दूसरे नंबर पर आया अशनीर का शो
बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर का शो राइड एंड फॉल इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है, जिसकी व्यूअरशिप 5.8 मिलियन है. ये शो इसी साल लॉन्च हुआ है, इसे शुरू हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है लेकिन ये शो भी दर्शकों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है, हालांकि अभी भी 'बिग बॉस' से थोड़ा पीछे है. इसकी स्टोरीलाइन और डायनामिक फॉर्मेट लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, पर नंबर वन की रेस में अभी इसे थोड़ा और लंबा सफर तय करना होगा.
पहले इस में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह लगातार सुर्खियां बटोर रहे थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने निजी कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए इस रिएलिटी शो को अलविदा कह दिया. माना जा रहा था कि शो की व्यूअरशिप गिर जाएगी लेकिन पावर स्टार के जाने के बावजूद ये शो अपने यूनिक कंटेंट की बदौलत चर्चा में है. दिन-ब-दिन इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ ही रही है.













