
'OTT किंग है, मुझे इस उम्र में मिला है लीड रोल' बोलीं शबाना आजमी
AajTak
शबाना ने कहा- ओटीटी ने एक्टर्स के लिए काफी सारे रास्ते खोले हैं. ये प्लेटफॉर्म बताता है कि कॉन्टेटं किंग है. ओटीटी पर बॉक्स ऑफिस का प्रेशर नहीं. यहां ओपनिंग की जरूरत नहीं है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 का आगाज हो चुका है. इस महामंच पर राजनीति जगत से लेकर फिल्मी जगत के कई सितारे शिरकत करते नजर आ रहे हैं. इसी के एक खास सेशन The Ladies Cartel में नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' की कास्ट पहुंचीं.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर शबाना आजमी, ज्योतिका और वेब सीरीज की को-क्रिएटर शिबानी दांडेकर आईं. सीरीज पर सभी ने अपनी राय रखी. साथ ही शबाना ने बताया कि कैसे आज के समय में ओटीटी ही 'किंग' बन चुका है.
कहां से मिला डब्बा कार्टेल का आइडिया? शिबानी ने कहा- मैं एक जॉनर वेब सीरीज क्राइम ड्रामा बनाना चाहती थी. कई स्टोरीज मैंने देश-दुनिया में देखी. मुंबई में ठाणे में ये स्टोरी मुझे मिली. साधारण डब्बा बेचने वाली की. महिलाओं को हम नॉर्मल लाइफ जीते देखते हैं. पर किस तरह वो माफिया गैंग के साथ डील कर सकती हैं, ये आइडिया मुझे काफी पसंद आया था. ऐसा हमने कभी देखा नहीं था तो सोचा बनाते हैं. मैंने किरदारों को लेयर किया. अलग-अलग क्लास की महिलाएं साथ आईं. स्टोरी ये काफी दिलचस्प थी.
कैसे सीरीज में कास्ट हुईं शबाना?
शबाना ने अपनी कास्टिंंग पर कहा- मेरी बहू ने मेरे कान खींचे और मुझे इस वेब सीरीज में काम करने के लिए कहा. शिबानी ने कहा- सास शबाना ही थीं जो आसानी से इस वेब सीरीज में काम करने के लिए तैयार हुईं. मैं हमेशा से ही इनके साथ काम करना चाहती थी. बाकी की कास्ट काफी एक्साइटिंग थी. हर कोई इस कहानी में इंवेस्टेड था. हर कास्ट मेंबर को क्रेडिट जाता है, जिन्होंने भी इस वेब सीरीज को करने के लिए हामी भरी.
ज्योतिका- सभी एक्स्ट्रा ऑर्डनरी महिलाएं इस कास्ट का हिस्सा बनीं. मैंने वरुणा का किरदार निभाया, जिससे मैं ताल्लुक भी रियल लाइफ में रखती हूं. शादी के बाद घर संभाला और फिर काम पर वापसी की. कास्ट की हर महिला ने इसकी कहानी से रिलेट किया. मैं खुश थी इस किरदार को निभाने को लेकर.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











