
Oscar 2023: दीपिका पादुकोण की मुरीद हुईं कंगना रनौत, बोलीं- साबित कर दिया बेस्ट हैं भारतीय महिलाएं
AajTak
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 के मंच पर दीपिका पादुकोण ने अपनी स्पीच से अपने देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. ऑस्कर 2023 में प्रेजेंटर बनकर दीपिका ने हिंदी सिनेमा को दुनियाभर में खास इज्जत दिलाई है. दीपिका के इसी अंदाज ने कंगना रनौत को भी अपना फैन बना लिया है.
Deepika Padukone At Oscar 2023: 95वें अकेडमी अवॉर्ड में भारत का परचम शान से लहराया. ऑस्कर 2023 पूरी तरह से भारतीय सिनेमा के नाम रहा. बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा दीपिका पादुकोण इस अवॉर्ड सेरेमनी बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई थीं. ब्यूटी क्वीन दीपिका ने जिस ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ अकेडमी अवॉर्ड के मंच पर अपने देश को रिप्रेंट किया, उसने हर किसी का दिल जीत लिया. बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत भी दीपिका की मुरीद हो गईं. कंगना ने खास अंदाज में दीपिका की तारीफ की है.
दीपिका की फैन हुईं कंगना
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 के मंच पर दीपिका पादुकोण ने अपनी स्पीच से अपने देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. ऑस्कर 2023 में प्रेजेंटर बनकर दीपिका ने हिंदी सिनेमा को दुनियाभर में खास इज्जत दिलाई है. दीपिका के इसी अंदाज ने कंगना रनौत जैसी धाकड़ एक्ट्रेस को भी अपना फैन बना लिया है.
जी हां, कंगना ने दीपिका की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. अकेडमी अवॉर्ड में देश का नाम ऊंचा करने पर कंगना ने दीपिका को ढेर सारा प्यार दिया है. एक्ट्रेस ने ऑस्कर के मंच से दीपिका की स्पीच का वीडियो क्लिप शेयर करके उनकी खास अंदाज में सराहना की.
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा- दीपिका पादुकोण कितनी खूबसूरत दिखती हैं. पूरे देश को एक साथ लेकर वहां खड़े होना आसान नहीं है. देश की इमेज, रेप्युटेशन को अपने नाजुक कंधों पर उठाना और इतने ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ बोलना. दीपिका इस बात की गवाह हैं कि भारतीय महिलाएं सबसे बेस्ट हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












