
Omicron का असर, क्रिसमस की छुट्टियों में ट्रैवल, एविएशन सेक्टर को फिर लग सकता है ग्रहण!
AajTak
भारत सरकार ने हाल में विदेशों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को 15 दिसंबर से सामान्य करने की घोषणा की थी. लेकिन अब तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron के खतरे को देखते हुए इस निर्णय को टाल दिया गया है.
एविएशन और टूरिज्म-ट्रैवल सेक्टर के दिन बहुरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. पिछले साल कोरोना वायरस संकट का सबसे बुरा असर इन्हीं दो सेक्टर पर पड़ा और अब एक बार फिर इन सेक्टर पर Omicron का खतरा मंडरा रहा है. दिसंबर का महीना दुनियाभर में छुट्टियों का महीना होता है. क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों पर विदेशों में रहने वाले कई भारतीय घर लौटते हैं. तो वहीं इन्हीं छुट्टियों में घरेलू यात्री देश के साथ-साथ विदेशों की भी यात्रा करते हैं. ऐसे में एविएशन सेक्टर और टूरिज्म सेक्टर को अच्छा फायदा मिलता है. pic.twitter.com/Fe1yWFoKsD
More Related News













