
OLA Electric Share: 5 दिन में 75% चढ़ा ये फेमस स्टॉक... अभी 133 रुपये भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदें!
AajTak
पहले दिन ही 20 फीसदी की तेजी के बाद से ही हर दिन ओला इलेक्ट्रिक के शेयर तेजी दिखा रहे हैं. आलम है कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिनों में 75 प्रतिशत उछल चुके हैं.
शेयर बाजार में हाल ही में लिस्ट हुई ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) कंपनी ने कमाल कर दिया है. सिर्फ 5 दिन में ही इस शेयर ने 75 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. मार्केट में लिस्ट होने के बाद से ही यह शेयर तूफानी तेजी से भाग रहा है, जबकि 9 अगस्त को इसके शेयर की लिस्टिंग सपाट हुई थी, जिसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग गेन नहीं मिला था. लेकिन लिस्ट होने के बाद सेम डे ही OLA Electric के शेयरों ने 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाया.
पहले दिन ही 20 फीसदी की तेजी के बाद से ही हर दिन ओला इलेक्ट्रिक के शेयर तेजी दिखा रहे हैं. आलम है कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिनों में 75 प्रतिशत उछल चुके हैं. यानी कि अगर किसी ने इस शेयर में लिस्ट होने के बाद 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसका कुल निवेश 1,75000 रुपये हो जाते.
आज भी शेयरों में अपर सर्किट शुक्रवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 133 रुपये के भाव पर बंद हुए. वहीं लिस्टिंग पर इस शेयर की कीमत सिर्फ 76 रुपये थी, जो अब अपने लिस्टिंग प्राइस से 75 प्रतिशत ज्यादा है. ओला इलेक्ट्रिक के शेयर का हाई लेवल 133 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 48,801 करोड़ रुपये है.
एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह रिपोर्टों के अनुसार, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने इस शेयर पर 'खरीदें' रेटिंग दी है और 140 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. ओला इलेक्ट्रिक भारत में एक लीड इलेक्ट्रिक स्कूटर (ईवी) निर्माता है, जो ईवी और बैटरी सेल सहित उनके लिए टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइड और मैन्यूफैक्चरिंग करती है.
15 अगस्त को लॉन्च की अपनी पहली बाइक 15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी पहली बाइक लॉन्च की. ओला ने 'रोडस्टर', 'रोडस्टर एक्स' और 'रोडस्टर प्रो' लॉन्च किया, और आगे Q1FY26 से अपने वाहनों में अपनी यूनिट्स को एकीकृत करने का ऐलान किया.
कंपनी का बढ़ा घाटा कंपनी के वित्तीय हालत की बात करें तो यह अच्छी नहीं है. कंपनी का Q1FY25 घाटा साल दर साल आधार पर बढ़कर 346 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q1FY24 में घाटा 268 करोड़ रुपये था. हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का घाटा 418 करोड़ रुपये से कम हुआ है.













