
NBA में Ranveer Singh की धमाकेदार एंट्री, एक्टर के नाम से गूंज उठा बास्केटबॉल स्टेडियम
AajTak
इवेंट के कुछ वीडियोज सामने आए हैं जहां इवेंट के एंकर रणवीर की पॉपुलैरिटी का बखान करते सुनाई दे रहे हैं. एंकर कहते हैं 'भारत के ब्रांड अंबैसडर...इस बॉलीवुड स्टार के 38 मिलियन से भी ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं....ये हैं नंबर 69 रणवीर सिंह.'
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह विदेशों में भी काफी पॉपुलर हैं. इस बात का सबूत हाल ही में NBA All Star Game में मिला. Ohio स्थित क्लीवलैंड में आयोजित प्रोफेशनल बास्केटबॉल लीग NBA में शामिल होने रणवीर सिंह पहुंचे थे. इस गेम इवेंट में रणवीर की धमाकेदार एंट्री ने सभी को बेहद एक्साइटेड कर दिया. पूरा बास्केटॉल स्टेडियम एक्टर के नाम से गूंज उठा.
More Related News













