
Mumbai Drugs Case: Aryan Khan-Ananya Panday की चैट में NCB को क्या मिला?
AajTak
आर्यन खान संग अनन्या की चैट सामने आने के बाद एक्ट्रेस से एनसीबी ने पूछताछ की. पहले दिन की पूछताछ के बाद एनसीबी को कई अहम सबूत मिले, जिसके बाद दूसरे दिन भी अनन्या का एनसीबी ने पूछताछ के लिया बुलाया था. इधर एनसीबी के हाथ अनन्या पांडे की चैट भी हाथ लगी हैं. एनसीबी के सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, अनन्या की एक चैट में वो आर्यन से कहती हैं कि उन्होंने गांजा पहले ट्राई किया है. वो फिर से ट्राई करना भी चाहती हैं. आज तक को जानकारी मिली है कि आर्यन खान और अनन्या पांडे के चैट में एक जगह आर्यन-अनन्या से गांजे को लेकर बात कर रहे थे. आर्यन पूछ रहे थे कि कुछ जुगाड़ हो सकता है? अनन्या ने जवाब दिया था- मैं अरेंज कर दूंगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' पर विवाद, कौन था खूंखार गैंगस्टर हुसैन उस्तारा, जिसने दाऊद से ली सीधी टक्कर
फिल्म 'ओ रोमियो' 13 फरवरी को रिलीज हो रही है. विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कुख्यात गैंगस्टर हुसैन उस्तारा की लाइफ से इंस्पायर बताई जा रही है. शाहिद कपूर की फिल्म पर विवाद भी गरमाया हुआ है. लेकिन इससे पहले रिपोर्ट में जानते हैं कौन था हुसैन उस्तारा?

धुरंधर के रिलीज होते ही अक्षय खन्ना अपनी धंसू एक्टिंग और अपनी शानदार एंट्री डांस को लेकर खूब छाए रहे. जितने लोगों को अक्षय खन्ना की एंट्री पसंद आई, उतना ही उनका एंट्री सॉन्ग लोगों के दिलों पर छा गया. अब एक बार फिर इस गाने को लाइव सुनने का वक्त आ गया है. क्योंकि इस गाने के सिंगर फ्लिपराजी जल्द ही इंडिया आने वाले हैं और अपना जादू एक बार फिर बिखेरने को तैयार हैं.











