
Multibagger Stock: 12 रुपये वाले शेयर का कमाल, एक लाख का निवेश बना एक करोड़, दवा कंपनी ने किया मालामाल!
AajTak
Multibagger Stock: फॉर्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अजंता फार्मा ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. हालांकि, हाल के दिनों में इसके शेयरों गिरावट देखने को मिली है. लेकिन लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
फॉर्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. हालांकि, ये स्टॉक (Stock) बुधवार को लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. लेकिन लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों के लिए ये मल्टीबैगर (Multibagger) साबित हुआ है. आने वाले समय में भी अजंता फार्मा का स्टॉक छलांग लगा सकता है. बुधवार को ये स्टॉक 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 1,191 रुपये पर बंद हुआ. अजंता फार्मा के स्टॉक ने अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को 12 साल में एक करोड़ रुपये में तब्दील कर दिया है.
12 रुपये से 1200 पार
अजंता फार्मा के शेयर 29 जनवरी 2010 को 12.14 रुपये की कीमत पर थे. फिलहाल ये 1200 के करीब है.अगर इस स्टॉक के 52 वीक के हाई की बात करें, तो इसने 1427.50 रुपये के स्तर को हिट किया था. इसका 52 वीक का लो लेवल 1061.77 रुपये रहा है. अजंता फार्मा के शेयर पिछले 5 दिनों में 3.97 फीसदी टूटे हैं. वहीं, पिछले एक महीने में ये स्टॉक 2.10 फीसदी तक गिरा है. छह महीने में इस शेयर में 8.52 फीसदी की गिरावट आई है.
10 हजार फीसदी उछला स्टॉक
अब अगर 29 जनवरी 2010 के दिन से इस स्टॉक की उछाल को देखें, तो 100 गुना हुआ है. यानी पिछले 13 साल में ये स्टॉक 10 हजार फीसदी उछला है और अपने निवेशकों की एक लाख रुपये की राशि को एक करोड़ रुपये में तब्दील किया है. अगर किसी ने जनवरी 2010 में अजंता फार्मा के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश कर और उसे होल्ड किया होता, तो वो आज एक करोड़ रुपये का मालिक होता.
यहां से शुरू हुई गिरावट













