
Multibagger stock: इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, 2000 फीसदी उछला स्टॉक
AajTak
Multibagger stock: स्मॉल-कैप फर्म सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी अब बोनस बांटने वाली है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान हो चुका है. मार्च 2018 में कंपनी के शेयर पांच रुपये के आसपास थे.
स्मॉल-कैप फर्म सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sarthak Industries Ltd) के शेयरों ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी कमर्शियल सर्विस इंडस्ट्रीज सेक्टर में काम करती है. सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 113.77 करोड़ रुपये है. कंपनी धार (मध्य प्रदेश) जिले के पीथमपुर में एक कमर्शियल प्लांट में काम करती है, जहां LPG सिलेंडरों का निर्माण होता है. कंपनी अब अपने पोजिशनल निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Equity Shares) का तोहफा देने जा रही है.
तीन शेयर पर एक शेयर बोनस
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले तीन शेयर पर एक शेयर बोनस देगी. इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 20 दिसंबर 2022 तय की है. शुक्रवार को सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 3.89 फीसदी की गिरावट के साथ 163.25 रुपये पर क्लोज हुआ. इससे पिछले सत्र में कंपनी के शेयर बीएसई पर 169.85 रुपये पर क्लोज हुए थे.
पांच साल में कितना उछाल?
पांच मार्च 2018 को कंपनी का शेयर 5.95 रुपये के स्तर पर था. पिछले पांच साल में ये स्टॉक 2,683 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में इस शेयर में 70 फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली है. YTD के आधार पर ये शेयर 52.35 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले छह महीने में सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 193.10 फीसदी की तेजी आई है.
इस तरह सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल पहले जिस किसी भी निवेशक ने इस स्टॉक पर दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 65 फीसदी से अधिक बढ़ा होगा. वहीं 2022 में इस कंपनी के स्टॉक में 50 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.













