
Multibagger Stock: इस कंपनी के शेयर का कमाल, डेढ़ साल में 1500% रिटर्न से किया मालामाल!
AajTak
साल 2021 में शेयर बाजार ने शानदार रिटर्न दिया है. बहुत सी कंपनियों के शेयर पर ये रिटर्न कई-कई गुना है. इन्हीं में एक मिड-कैप आईटी कंपनी भी है जिसके शेयर पर लगभग 1.5 साल में 1500% का रिटर्न मिला है. जानें इसके बारे में.
साल 2021 में शेयर बाजार ने शानदार रिटर्न दिया है. बहुत सी कंपनियों के शेयर पर ये रिटर्न कई-कई गुना है. इन्हीं में एक मिड-कैप आईटी कंपनी भी है जिसके शेयर पर लगभग 1.5 साल में 1500% का रिटर्न मिला है. जानें इसके बारे में...
डेढ़ साल में 1500% रिटर्न देने वाला शेयर मिड-कैप आईटी कंपनी Mastek Limited का है. बीते साल 27 मार्च को इसका शेयर 172.35 रुपये पर बंद हुआ था, जो शुक्रवार को शेयर बाजार में 2,871 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंच गया. इस तरह इसके शेयर पर रिटर्न लगभग 1565% रहा. (Photo : Getty)
अगर बात सिर्फ 2021 की जाए तो कंपनी के शेयर में जनवरी से अब तक 148.04% का उछाल दर्ज किया गया है. वहीं पिछले साल नवंबर से अब तक यानी एक साल में इसमें 217.43% की बढ़त दर्ज की गई है. जबकि पिछले डेढ़ साल में सेंसेक्स की ग्रोथ महज 102.43% ही रही है.













