
Mukesh Ambani Birthday Special: 65 साल के हुए मुकेश अंबानी, खड़ी कर दी देश की सबसे बड़ी कंपनी, एक रुपया कर्जा नहीं
AajTak
रिलायंस की नींव भले मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने रखी हो, लेकिन ये कंपनी आज जिस मुकाम पर है, उसे वहां पहुंचाने का श्रेय Mukesh Ambani को जाता है. आखिर कैसे अंबानी ने इतनी बड़ी कंपनी खड़ी कर दी जिस पर आज एक भी रुपये का कर्ज नहीं है.
देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Reliance Industries के प्रमुख मुकेश अंबानी का आज 65वां जन्मदिवस है. देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी दुनिया के बड़े धनकुबेरों की सूची में भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखते हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस नाम की पहचान भले 1985 में मिली हो, लेकिन इसके कारोबार की इस विरासत की नींव मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने काफी पहले ही रख दी थी. और आज हम रिलायंस को जिस रूप में देखते हैं उसे वहां पहुंचाने में मुकेश अंबानी का श्रेय बहुत बड़ा है.
2002 के बाद मिली विरासत
मुकेश ने अपने पिता धीरूभाई के साथ 18 साल की आयु में ही काम करना शुरू कर दिया था. इसके लिए उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई भी बीच में छोड़ दी. 1981 में रिलायंस ग्रुप ने पॉलिएस्टर से आगे जाकर पेट्रोलियम और केमिकल सेक्टर में काम करना शुरू किया. इसके बाद कंपनी के दिन बदलने लगे. मुकेश इस पूरी यात्रा में अपने पिता के साथ बने रहे. रिलायंस इंडस्ट्रीज को इसका मौजूदा नाम 1985 में मिला.
जब 2002 में धीरूभाई का निधन हुआ तो मुकेश और उनके छोटे भाई अनिल अंबानी के बीच कारोबार का बंटवारा होना लगभग तय हो गया. साल 2005 में कारोबार के बंटवारे के बाद बड़े बेटे मुकेश को विरासत में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम मिला, जबकि छोटे भाई अनिल अंबानी ने एक अलग ग्रुप 'रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप' बनाया.
नए सेक्टर में आजमाया हाथ

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












