
Modi-Trump मीटिंग के बाद आज कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल? ये स्टॉक कराएंगे कमाई!
AajTak
प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप ने एनर्जी, डिफेंस और टेक्नोलॉजी समेत द्विपक्षीय साझेदारी को व्यापक बनाने पर चर्चा की. अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अमेरिका के सभी व्यापारिक साझेदारों के लिए नई पारस्परिक टैरिफ नीति की घोषणा के कुछ घंटों बाद उन्होंने अमेरिकी मीडिया को जानकारी भी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कल देर रात मुलाकात की. इस द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत और अमेरिका के बीच व्यापार से लेकर टैरिफ और टेक्नोलॉजी जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने इस मीटिंग के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि भारत और अमेरिका साल 2030 तक अपने व्यापार को दोगुना 500 अरब डॉलर तक लेकर जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप ने एनर्जी, डिफेंस और टेक्नोलॉजी समेत द्विपक्षीय साझेदारी को व्यापक बनाने पर चर्चा की. अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अमेरिका के सभी व्यापारिक साझेदारों के लिए नई पारस्परिक टैरिफ नीति की घोषणा के कुछ घंटों बाद उन्होंने अमेरिकी मीडिया को जानकारी भी दी.
ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार भारत के साथ मिलकर काम करेगी और जल्द ही कुछ बड़े ट्रेड डील की घोषणा करेगा. इसमें अमेरिका से तेल और गैस की खरीद शामिल है. दोनों देश 2024 में 129.2 बिलियन डॉलर से 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.
ग्लोबल मार्केट में तेजी दोनों देशों के बीच व्यापार के कारण अमेरिकी बाजारों में रातभर तेजी रही. Dow Jons 342.87 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 44,711.43 पर पहुंच गया. S&P500 में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा, जापान और चीन के बाजारों में गिरावट रही, लेकिन हांगकांग और कोरिया के बाजारों में तेजी रही.
भारतीय मार्केट में क्या संकेत? Gift Nifty को देखें तो भारतीय बाजार के इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी पर खुलेंगे. एनएसईआईएक्स पर गिफ्ट निफ्टी आखिरी बार 97.50 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,194 पर बंद हुआ, जो सूचकांक के लिए एक गैप-अप ओपनिंग का संकेत देता है.
किन शेयरों में आएगी तेजी? मोदी और ट्रंप के बीच हुई चर्चा के मद्देनजर आज टेक्नोलॉजी, एनर्जी, सेमीकंडक्टर और ऑयल कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं. साथ ही कुछ पीएययू शेयरों में भी तेजी आ सकती है. इसके अलावा, अमेरिका में बड़े स्तर पर कारोबार करने वाले शेयर भी तेजी दिखा सकते हैं.













