
रूसी तेल पर घेरेबंदी का सवाल, पुतिन बोले- भारत बड़ा सप्लायर बना, ये कुछ लोगों को चुभ रहा
AajTak
Putin Exclusive: राष्ट्रपति पुतिन ने 'आजतक' से खास बातचीत में कहा कि रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत पर जिस अंतरराष्ट्रीय दबाव की बात की जा रही है, वो असल राजनीति का इस्तेमाल कर आर्थिक हितों को साधने की कोशिश है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर हैं. उनकी इस यात्रा पर तमाम देशों की निगाहें टिकी हैं. पिछले दिनों रूसी तेल को मुद्दा बनाकर अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था. जिससे भारत से अमेरिकी आयात पर कुछ टैरिफ 50 फीसदी तक बढ़कर हो गया. अमेरिका का कहना है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर दे.
दरअसल रूस सस्ती कीमत पर भारत को कच्चा तेल दे रहा है, अगर भारत पूरी तरह से रूस से तेल खरीदना बंद करता है तो फिर दूसरे देशों से महंगे भाव पर खरीदना पड़ेगा. अब भारत को फैसला लेना है. लेकिन रूस और भारत की दोस्ती केवल व्यापार तक सीमित नहीं है, दोनों देशों करीब 7 दशक से एक-दूसरे के लिए मुसीबत में सहारा बना है.
रूसी तेल खरीदने से भारत पर दबाव क्यों?
अब जब रूसी राष्ट्रपति भारत में हैं, उन्होंने इन मसलों पर खुलकर 'आजतक' से बातचीत की है. इस ऐतिहासिक इंटरव्यू में गीता मोहन ने उनसे पूछा कि फिलहाल व्यापार के मोर्चे पर भारत और रूस दोनों पर खासा अंतरराष्ट्रीय दबाव है. खासतौर पर अगर तेल की बात की जाए तो भारत को पश्चिम के दबाव के चलते काफी नुकसान भी उठाना पड़ा. पश्चिम की ओर से पड़ रहे दबाव का सामना भारत और रूस मिलकर कैसे कर सकते हैं?
इसके जवाब में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि आप जिस दबाव की बात कर रहे हैं, वो दरअसल राजनीति का इस्तेमाल कर आर्थिक हितों को साधने की कोशिश है. दूसरे शब्दों में कहें तो भारत के साथ हमारे उर्जा सहयोग पर इस तरह के अल्पकालीन राजनीतिक दबाव का असर नहीं पड़ता.
उन्होंने कहा कि भारत के साथ हमारा उर्जा समझौता बहुत पुराना और भरोसे पर टिका है. इसका यूक्रेन में हुई घटनाओं से कोई संबंध नहीं है, बल्कि हमारी एक बड़ी तेल कंपनी ने भारत में एक तेल रिफायनरी का अधिग्रहण किया है. ये किसी विदेशी कंपनी द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था में अब तक के सबसे बड़े निवेश में से एक है. यहां हमने 20 बिलियन यूएस डॉलर से ज्यादा का निवेश किया. हमारी कंपनी अपने साझेदारों के साथ इस रिफायनरी पर सफलतापूर्वक काम कर रही है.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












