
Mere Husband Ki Biwi Trailer: दो बीवियों के कलेश में फंसे अर्जुन कपूर, रियल लाइफ में कब करेंगे शादी?
AajTak
फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मुंबई में पिक्चर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें अर्जुन कपूर ने अपने शादी के प्लान पर बात की. ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया संग बातचीत में अर्जुन कपूर से पूछा गया कि उनके शादी के प्लांस क्या हैं.
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में तीनों सितारे खूब उथल-पुथल मचाते नजर आने वाले है. फिल्म की कहानी ढेर सारी उलझन और मस्ती से भरी हुई है. इसमें अर्जुन कपूर, दो बीवियों के चक्कर में गोल-गोल घूम रहे हैं. मुंबई में पिक्चर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें अर्जुन कपूर ने अपने शादी के प्लान पर बात की.
अर्जुन कपूर के वेडिंग प्लांस
ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया संग बातचीत में अर्जुन कपूर से पूछा गया कि उनके शादी के प्लांस क्या हैं. इसपर एक्टर ने जवाब दिया, 'जब होगी तब आप सबको बता दूंगा. आज तो फिल्म की डिस्कशन है और फिल्म को सेलिब्रेट करने का मौका है. मुझे लगता है कि मैंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी बात कर ली है. और वैसे भी मुझे कोई झिझक नहीं होगी (अपनी शादी के बारे में बताने में), आप सब जानते हो मैं कैसा इंसान हूं. अभी मुझे मेरे हसबैंड की बीवी को सेलिब्रेट करने दीजिए फिर जब मेरी बीवी का वक्त आएगा, हम सही वक्त पर बात कर लेंगे उसके बारे में.'
रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर
'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. इसकी कहानी अर्जुन कपूर के किरदार और उसकी दो बीवियों के इर्द-गिर्द घूमती है. अर्जुन की पहली पत्नी है भूमि पेडनेकर, जो अपनी याददाश्त खो चुकी है. उसको आखिरी बात यही याद है कि अर्जुन ने उसे प्रपोज किया था. तो वहीं दूसरी तरफ है रकुल प्रीत सिंह, जिससे अर्जुन कपूर के किरदार की शादी होने वाली है. दोनों लड़कियों के चक्कर में फंसे बेचारे अर्जुन की जिंदगी का ये ट्राइएंगल नहीं बल्कि फुल सर्कल बन चुका है.
फिल्म में अर्जुन, भूमि और रकुल के साथ-साथ कॉमेडियन हर्ष गुजराल, टीकू तलसानिया, शक्ति कपूर, आदित्य सील और डीनो मोरेया भी नजर आएंगे. इसके डायरेक्टर मुदस्सर अजीज हैं. पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है. 'मेरे हसबैंड की बीवी', 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











