
Maalik Trailer: गोलियां बरसाकर मचाया कोहराम, 'मालिक' बनने निकले राजकुमार, ट्रेलर रिलीज
AajTak
फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर राजकुमार के इसी तगड़े डायलॉग के साथ शुरू होता है, जो शुरुआत से ही दर्शकों को बांध लेता है. करीब 2 मिनट 45 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में राजकुमार अपने किरदार में पूरी तरह से ढले हुए नजर आते हैं.
अगर आप भी अपने चुलबुल राजकुमार राव को एक धुआंधार और मासी अंदाज में देखने के लिए बेताब थे... तो बता दें, आपका इंतजार अब खत्म हो चुका है. राजकुमार राव की 'मालिक' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें वो दमदार डायलॉगबाजी करते दिख रहे हैं. और यकीन मानिए लग भी एकदम धांसू रहे हैं.
'स्त्री 2' और 'भूल चुक माफ' से हाल ही में दर्शकों को खूब हंसाने और डराने वाले राजकुमार अब एक बिलकुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. इस बार वो एक ऐसे किरदार में हैं जो उनके अब तक के रोल्स से काफी हटकर और दमदार दिख रहा है.
मजबूर नहीं रहे 'राजकुमार'
'मजबूर बाप का बेटा होना किस्मत थी हमारी, अब आपको मजबूत बेटा का बाप बनने पड़ेगा, ये किस्मत है आपकी.' फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर राजकुमार के इसी तगड़े डायलॉग के साथ शुरू होता है, जो शुरुआत से ही दर्शकों को बांध लेता है. करीब 2 मिनट 45 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में राजकुमार अपने किरदार में पूरी तरह से ढले हुए नजर आते हैं. फिल्म में उनकी पर्सनैलिटी, स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी, सब कुछ बेहद ताबड़तोड़ लग रहा है. ट्रेलर देखकर साफ पता लगता है कि फिल्म राजनीति, दबंगई, गुंडई और गोलीबारी से भरपूर होगी. प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म देसी तमंचे का भी जोर है.
विधायक बनने की चाहत
'मालिक' फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. राजकुमार के साथ इसमें मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला भी अहम रोल में होंगे. ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, और अब हर कोई बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहा है. 'मालिक' के ट्रेलर की इन झलकियों में एक साधारण से लड़के के गैंगस्टर बनने की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है. पहले जो लड़का कमजोर और आम इंसानों की तरह था, अब वही गुंडागर्दी के दम पर ताकतवर बन चुका है. अब उसके पास सबकुछ है — पैसा, रुतबा, और डर पैदा करने वाली छवि. इसके बाद वो चाहता है विधायक बनना, ताकि उसे लाल बत्ती की ताकत मिले.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











