
LIVE | विश्व को M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है: पीएम मोदी
The Quint
Today Breaking News Headline, Follow Quint Hindi for today’s latest news in Hindi live updates, 21 June 2021: देश और दुनिया की बड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगत की तमाम बड़ी खबरों को यहां पढ़िए. चाहे खेल जगत से जुड़ी खबरें हों या राजनीति से जुड़ी घटनाएं, बिजनेस न्यूज की अपडेट्स हों या बॉलीवुड से जुड़ी सुर्खियां, यहां आपको एक ही जगह पर मिलेगा पूरा का पूरा अपडेट.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)7:25 AM , 21 Junविश्व को M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है: पीएम मोदीजब भारत नें संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था तो उसके पीछे ये ही भावना थी कि योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो. इस दिशा में भारत ने संयुक्त राष्ट्र, WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब विश्व को M-Yoga एप की शक्ति मिलने जा रही है: पीएम मोदी7:25 AM , 21 Junब्रिटेन में 24 घंटे में कोरोना के 9,284 मामले आएब्रिटेन में 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस के 9,284 और मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4,630,040 हो गई है. देश ने एक और छह कोरोनोवायरस से संबंधित मौत भी दर्ज की. ब्रिटेन में अब कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की कुल संख्या 127,976 हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इन आंकड़ों में केवल उन लोगों की मौत शामिल है, जिनकी मृत्यु उनके संक्रमित होने के 28 दिनों के भीतर हुई.ADVERTISEMENT7:25 AM , 21 Junदिल्ली सरकार योग सीखने के लिए मुफ्त में इंस्ट्रक्टर मुहैया कराएगीमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में ध्यान और योग विज्ञान केंद्र (मेडिटेशन एंड योगा साइंस सेंटर) का उद्घाटन किया. सीएम केजरीवाल ने कहा, "योग केंद्र की स्थापना हमारा सपना रहा है. हम योग को जन आंदोलन में बदलना चाहते हैं और इसके लिए हमने बजट का भी प्रावधान किया है. अगर 20-40 लोग ग्रुप बना कर योग सीखने की इच्छा जताते हैं, तो दिल्ली सरकार उन्हें मुफ्त में इंस्ट्रक्टर मुहैया कराएगी. अभी 450 योग इंस्ट्रक्टर तैयार किए जा रहे हैं. दो अक्टूबर से हम लोगों को मुफ्त इंस्ट्रक्टर उपलब्ध कराना शुरू कर देंगे."ADVERTISEMENT...More Related News
