
LIC IPO में निवेश के लिए इन बड़े इंवेस्टर्स को न्योता, देश-विदेश के कई फंड शामिल
AajTak
LIC IPO: लोग बेसब्री से देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ का वेट कर रहे हैं. इसी बीच हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने इस आईपीओ में इंवेस्ट करने के लिए कई एंकर इंवेस्टर्स से संपर्क किया है.
LIC IPO Latest Update: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है. सरकार इस आईपीओ को सफल बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है. सरकार ने दुनिया के कई प्रमुख फंड को LIC IPO में एंकर इंवेस्टर के तौर पर हिस्सा लेने का न्योता दिया है.
इन कंपनियों को दिया न्योता
बकौल रिपोर्ट्स, सरकार ने LIC IPO में एंकर इंवेस्टर्स के तौर पर इंवेस्टमेंट के लिए अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority), सिंगापुर की GIC, कनाडा के तीन पेंशन फंड और कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी के साथ कई सॉवरेन फंड/पेंशन फंड से संपर्क किया है.
इस महीने के आखिर में आ सकता है आईपीओ
लोग बेसब्री से इस इनिशियल पब्लिक ऑफर का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस महीने के आखिर में सरकार देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी का पब्लिक ऑफर ला सकती है. कंपनी के आईपीओ को लेकर दुनिया के कई प्रमुख फंड दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
एंकर इंवेस्टर्स का चयन













