
LIC की इस स्कीम में एक बार जमा करें प्रीमियम, हर महीने मिलेंगे 12,000 रुपये
AajTak
LIC Saral Pension Plan: यह एक Standard Immediate Annuity Plan है. यह Annuity Plan खरीदने वाले के लिए व्यक्ति की उम्र न्यूनतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कई तरह के फायदों वाली स्कीम लॉन्च करने के लिए जानी जाती है. लोग देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी की पेंशन से जुड़ी टैक्स बेनिफिट वाली स्कीम तक में निवेश करते हैं. LIC Saral Pension Yojana ऐसी ही एक पेंशन स्कीम है. इसमें एक बार प्रीमियम जमा कर कोई भी व्यक्ति साल में मिनिमम 12,000 रुपये की पेंशन पा सकता है.
इस पॉलिसी के बारे में जानिए
यह एक स्टैंडर्ड इमेडिएट एन्युटी प्लान (Standard Immediate Annuity Plan) है. यह एक ऐसी स्कीम है, जिसमें एकमुश्त राशि जमा करने के बाद निवेशकों को एन्यूटी पाने के लिए दो ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करना होता है. इससे तय होता है कि व्यक्ति किस तरह इस पॉलिसी का बेनिफिट पाना चाहता है.
ये हैं दो ऑप्शन्स
1. Life Annuity with return of 100% of purchase price: इस विकल्प के तहत कोई भी व्यक्ति या सिंगल पॉलिसी होल्डर जीवित रहने तक हर महीने 12,000 रुपये की पेंशन पाने का पात्र होता है. इसी बीच अगर उसकी मौत हो जाती है तो प्रीमियम नॉमिनी को लौटा दिया जाता है.
2. Joint life last survivor annuity with return of 100%: इसके तहत पति-पत्नी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. पति व पत्नी में से जो भी व्यक्ति लंबी अवधि तक जिंदा रहेगा उसे इस योजना के अंतर्गत राशि मुहैया कराई जाएगी. राशि का भुगतान करते वक़्त कोई भी कटौती नहीं की जाएगी. हालांकि, पति और पत्नी दोनों के ही मृत्यु के बाद नॉमिनी को बेस प्राइस पर इस योजना का भुगतान किया जाएगा.













