
Leena Nair Schooling: कोल्हापुर से लीना नायर का खास नाता, इस स्कूल की हैं 10वीं पास
AajTak
लीना नायर (Leena Nair) नए साल की शुरुआत फ्रांस के लग्जरी ब्रांड Chanel की ग्लोबल सीईओ (Global CEO) के तौर पर करने जा रही हैं. भारत के लिए यह बेहद गर्व का पल है. लीना नायर की इस कामयाबी से उनके जानने वाले बेहद खुश हैं.
लीना नायर (Leena Nair) नए साल की शुरुआत फ्रांस के लग्जरी ब्रांड Chanel की ग्लोबल सीईओ (Global CEO) के तौर पर करने जा रही हैं. भारत के लिए यह बेहद गर्व का पल है. लीना नायर की इस कामयाबी से उनके जानने वाले बेहद खुश हैं. दरअसल, लीना नायर किसी ग्लोबल कंपनी को CEO के तौर पर लीड करने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं. इस लिस्ट में पहला नाम इंद्रा नूई का है, जिन्होंने बतौर CEO पेप्सिको को लीड किया. लीना नायर का भारत से गहरा नाता है. उनका बपचन कोल्हापुर की गलियों में बीता है.
More Related News













