
Lata Mangeshkar की अस्थियां नासिक के पवित्र रामकुंड में विसर्जित, परिवार ने दी आखिरी विदाई
AajTak
इस अस्थि विसर्जन में लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर के साथ कुछ परिवारवाले शामिल हुए थे. इसके अलावा नासिक में रहने वाले कुछ आम लोग भी गोदा घाट पर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. पंडितों ने लता दीदी के परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक छोटी सी प्रार्थना सभा भी रखी थी.
लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर के परिवार ने उन्हें आखिरी अलविदा कह दिया है. गुरुवार को लता दीदी की अस्थियों को उनके परिवार ने नासिक के पवित्र रामकुंड में विसर्जित कर दिया. रामकुंड, गोदावरी नदी के किनारे है. लता मंगेशकर का निधन 6 फरवरी को हुआ था.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












