
KRK के सपोर्ट में आए Shatrughan Sinha, बोले- 'साजिश का शिकार हुए कमाल'
AajTak
शत्रुघन सिन्हा ने ट्वीट कर केआरके को किसी की साजिश का शिकार बताया. शत्रुघन के मुताबिक केआरके एक जिंदादिल और दिलेर इंसान हैं, जो अपनी सोच को सबके सामने हिम्मत से रखना जानते हैं. केआरके को 30 अगस्त को मलाड पुलिस ने एयरपोर्ट से डिटेन किया था. कमाल के खिलाफ एक विवादित ट्वीट के तहत कार्रवाई की गई है.
कमाल राशिद खान जबसे अरेस्ट हुए हैं, तब से उनके बारे में कई बातें कही जा रही हैं. कमाल के खिलाफ बने मीम सोशल मीडिया में देखते ही देखते वायरल हुए. इतनी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अब उनके समर्थन में एक्टर-पॉलिटिशियन शत्रुघन सिन्हा आ खड़े हुए हैं. शत्रुघन ने कहा कि उनके खिलाफ एक षड्यंत्र रचा जा रहा है. कमाल राशिद खान को केआरके के नाम से जाना जाता है. उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल कमाल पुलिस हिरासत में ही हैं.
फंसाए गए हैं केआरके शत्रुघन सिन्हा ने ट्वीट कर केआरके को किसी की साजिश का शिकार बताया. शत्रुघन के मुताबिक केआरके एक जिंदादिल और दिलेर इंसान हैं, जो अपनी सोच को सबके सामने हिम्मत से रखना जानते हैं. शत्रुघन ने ट्वीट किया- ''कमाल राशिद खान को किसी को नहीं भूलना चाहिए. कमाल को हर किसी को हमेशा याद रखना चाहिए. बड़े विरोध और संघर्ष के बावजूद 'केआरके' एक सेल्फ-मेड व्यक्ति है. उस पर भगवान का आशीर्वाद है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ समाज में खुद अपनी एक अलग जगह बनाई है.''
शत्रुघन ने कमाल के लिए और भी कई ट्वीट किए. शत्रुघन ने लिखा-''उनका सबसे बड़ा हथियार उनका आत्मविश्वास है. वो निडर होकर अपनी बात कहते हैं. कानून के दायरे में रहकर कमाल हमेशा अपने मन की बात कहते आए हैं. सिचुएशन कैसी भी हो, कोई उनका साथ दे ना दे, कमाल अपनी बात कहने से चूकते नहीं हैं. उन्हें कभी किसी के साथ की जरूरत नहीं पड़ी है. बोलने के अधिकार का कमाल ने सही तरीके से इस्तेमाल किया है. चाहे कोई माने या ना माने.''
शत्रुघन ने आगे कहा- ''मुझे लगता है उनके खिलाफ कोई साजिश की जा रही है. जैसा माहोल चल रहा है वो हालातों के विक्टिम नजर आ रहे हैं. भगवान उनपर आशीर्वाद बनाए रखे. मैं उम्मीद करता हूं और दुआ करता हूं कि कमाल राशिद खान को जल्द ही इंसाफ मिले. जो वो डिजर्व करते हैं, और ये जितना जल्दी हो उतना अच्छा. जय हिंद!''
शत्रुघन सिन्हा के ट्वीट ने सोशल मीडिया यूजर्स को एक और मौका दे दिया चर्चा करने का. एक यूजर ने शत्रुघन सिन्हा के ट्वीट का पर रिप्लाई लिखा- ''सर, कोई डाउट नहीं कि वो अच्छे क्रिटिक हैं, पर भाषा और किसी पर पर्सनल अटैक नहीं करना चाहिए था. वहीं वो सेलेब्रिटी को टार्गेट भी करते हैं, अगर वो ना सहमति जताए तो ऐसे वीडियो बनाते हैं.'' यूजर ने इसी के साथ एक वीडियो भी एड किया, जो कि कमाल के यूट्यूब पेज का है.
हिरासत में हैं केआरके

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












