
'Kiss करना चाहते थे सुभाष घई', एक्ट्रेस के आरोपों पर फिल्म मेकर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- डरावना है...
AajTak
एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने सुभाष घई पर हैरेस करने के गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद खूब बवाल मचा. अब फिल्म मेकर ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपना डर बयां किया है. सुभाष घई ने बिना नाम लिए आरोपों को खारिज किया और कहा कि लोग प्रमोशनल के लिए सोशल मीडिया पर कुछ भी कहते हैं.
गंदी बात और जूली जैसी एडल्ट सीरीज कर चुकीं एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने हाल ही में फिल्म मेकर सुभाष घई पर गंभीर आरोप लगाए थे. नेहल का कहना था कि सुभाष ने उनके बदसलूकी करने की कोशिश की थी. उन्होंने एक्ट्रेस जबरन किस किया था. इस आरोप पर अब बिना नाम लिए सुभाष ने जवाब दिया है. एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने जताया कि नए लोगों से मिलना डरावना है.
सुभाष घई ने दिया जवाब
सुभाष घई ने नेहल के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. अपने ऊपर लगे इल्जाम को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने साथ ही अपने करियर पर लगने वाले दाग के डर को भी जताया है.
सुभाष ने अपने घर के गार्डन की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा कि- हालांकि, अगर कोई बच्चा आपके पास मदद के लिए आता है तो सीनियर एक्सपर्ट की ड्यूटी है कि वो उसे अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ने में मदद करे और उसे गाइडेंस दे. लेकिन आजकल अनजान लोगों से मिलना डरावना लगता है. वो प्रमोशन के लिए सही या गलत बयानों के साथ सोशल मीडिया पर दिखना चाहते हैं. जैसा कि मैं आजकल सुन रहा हूं, ईश्वर उनका भला करें. एक सम्मानजनक करियर बनाने के लिए म्यूचुअल रिस्पेक्ट सबसे जरूरी है.
इससे पहले सुभाष घई की टीम नेहल वडोलिया से हुई किसी भी तरह की मुलाकात से इनकार कर चुकी है.
नेहल ने लगाए थे गंभीर आरोप













