
KGF 2 के रिलीज से पहले ही बनाया रिकॉर्ड, ट्रेलर को एक दिन में सबसे ज्यादा व्यूज
AajTak
अब फिल्म का दूसरा पार्ट आने जा रहा है. हाल ही में केजीएफ 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया है. दर्शकों की उत्सुकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेलर रिलीज होते ही 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड बना चुका है.
केजीएफ मूवी का क्रेज लोगों के दिल में जबरदस्त है. फिल्म ने अपने पहले पार्ट से कमाल कर दिया था. इस मूवी के साथ शाहरुख खान की जीरो मूवी रिलीज हुई थी. किंग खान की फिल्म यश की इस मूवी के आगे टिक नहीं पाई थी और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. लेकिन केजीएफ का जादू तो लोगों पर सिर चढ़कर बोला था. अब फिल्म का दूसरा पार्ट आने जा रहा है. हाल ही में केजीएफ 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया है. दर्शकों की उत्सुकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेलर रिलीज होते ही 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड बना चुका है.
एक दिन में मिले सबसे ज्यादा व्यूज
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ चैप्टर 2 के ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 109 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आज तक किसी भी इंडियन ट्रेलर को इतने व्यूज नहीं मिले. फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया. ट्रेलर में संजय दत्त के कैरेक्टर अधीरा ने सभी का ध्यान खींचा है. इसके अलावा रवीना टंडन के रोल ने भी फिल्म को लेकर लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी है. ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म के ट्रेलर के हिंदी वर्जन को 51 मिलियन, तेलुगु वर्जन को 20 मिलियन, कन्नड़ वर्जन ने 18 मिलियन, तमिल वर्जन ने 12 मिलियन और मलियालम वर्जन ने 8 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं.
ट्रेलर देखें यहांं-
पिछले कुछ समय से बॉक्सऑफिस पर साउथ की फिल्में एकतरफा राज कर रही हैं. पहले पुष्पा और अब RRR ने अपने कलेक्शन से ये साबित कर दिया है. RRR तो किसी रॉकेट की तरह सभी फिल्मों को तेजी से पीछे छोड़ रही है और उसकी नजर अब देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली द कन्क्लूजन पर है. ऐसे में अब केजीएफ 2 को लेकर अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं. इस फिल्म में इतनी पॉवर है कि वो RRR को टक्कर दे सकती है.
KGF Chapter 2 का ट्रेलर रिलीज, 'यश के जलवे के आगे संजय दत्त का खूंखार अंदाज'

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











