
KBC 13 के सेट पर मिलने आए अमिताभ बच्चन के हमशक्ल, आवाज और अंदाज से जीता दिल
AajTak
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जैसे हूबहू दिखने वाले उनके हमशकल, शशिकांत पेड़वाल पिछले कई सालों से महानायक की आवाज और उनके अंदाज में लोगों से बातचीत कर उनका मनोरंजन करते आए हैं. 50 साल के शशिकांत यूं तो धुले के रहने वाले हैं, लेकिन नौकरी के सिलसिले में पुणे शहर में बसे हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जैसे हूबहू दिखने वाले उनके हमशक्ल, शशिकांत पेड़वाल पिछले कई सालों से महानायक की आवाज और उनके अंदाज में लोगों से बातचीत कर उनका मनोरंजन करते आए हैं. 50 साल के शशिकांत यूं तो धुले के रहने वाले हैं, लेकिन नौकरी के सिलसिले में पुणे शहर में बसे हैं. जब से करोना महामारी ने दुनिया को अपनी चपेट में लिया है और लोगों को त्रस्त करके रखा है, तभी से शशिकांत पेड़वाल मायूस हुए कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ा रहे हैं. उनके इस सामाजिक काम की समाज में प्रशंसा भी बहुत हुई है.













