
KBC के ओवरकॉन्फिडेंट बच्चा हुआ ट्रोल, अब बोले अमिताभ खरगोश-कछुए की सीख याद रखना
AajTak
कुछ दिनों पहले 'कौन बनेगा करोड़पति' पर एक बच्चा आया था, जिसने शो में अपने ओवरकॉन्फिडेंस से मात खाई थी. अब बिग बी ने एक ऐसी बात कही है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने उस बच्चे संग हुए विवाद पर रिएक्शन दिया है.
अमिताभ बच्चन का रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' पिछले दिनों खूब सुर्खियों में आया. इसमें गुजरात से एक 10 साल का बच्चा इशित भट्ट आया था, जिसने अपने बर्ताव से सभी को हैरान किया. उसने जिस तरह बिग बी से बात की, हर किसी ने उसकी पेरेंटिंग पर सवाल खड़े करने शुरू किए. अब इस पूरे विवाद के बीच अमिताभ बच्चन ने कुछ कहा है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
इशित भट्ट के बर्ताव पर क्या बोले अमिताभ बच्चन?
इशित भट्ट हॉट सीट पर जैसे ही बैठ गए थे, उन्होंने कहना शुरू किया कि उन्हें शो के सभी रूल्स मालूम हैं. अमिताभ उन्हें कुछ समझाने ना बैठे. फिर इशित सवाल खत्म होने से पहले ही जवाब देने लगते थे. उनके अंदर आत्मविश्वास इतना था, जिसे देख हर कोई परेशान हुआ. इस दौरान बिग बी ने शांतिपूर्वक पूरे मामले को संभाला. अंत में जब पांचवा सवाल आया, तब अपने ओवरकॉन्फिडेंस के चलते, इशित शो से बाहर हो गए और एक भी पॉइंट नहीं बटोर पाए.
अब इशित भट्ट के जाने के बाद, बिग बी ने जिंदगी से जुड़ी एक जरूरी शिक्षा लोगों को दी है. हाल ही में एक एपिसोड के दौरान, अमिताभ बच्चन ने कहा, 'आप सभी ने बचपन में सांप-सीढ़ी का खेल खेला होगा. जब आप जीतने ही वाले होते हैं, तभी एक सांप आ जाता है और आप खेल हार जाते हैं. वो सांप खेल का रुख पूरी तरह बदल सकता है. असल जिंदगी में भी ऐसा होता है. इसमें वो सांप 'ओवरकॉन्फिडेंस' है. सभी खेल बुनियादी सिद्धांतों पर आधारित होते हैं जैसे जीत, हार, इनाम, ध्यान, एकजुटता और आत्मविश्वास.'
'लेकिन, ओवरकॉन्फिडेंस आपको एक ही झटके में नीचे गिरा सकता है. खरगोश और कछुए की कहानी तो आप जानते ही होंगे. कछुए का जीतना नामुमकिन था. लेकिन खरगोश का ओवरकॉन्फिडेंस उसे जीती हुई बाजी हारवा देता है. जोखिम उठाने से सावधान रहें और एक संतुष्ट खिलाड़ी की तरह पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल खेलें.'
इंटरनेट पर जमकर ट्रोल हो रहे इशित भट्ट

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










