
Kapil Sharma का वैंकूवर कॉन्सर्ट रहा हाउसफुल, Sidhu Moosewala को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट, वीडियो वायरल
AajTak
कपिल और उनकी टीम कनाडा टूर के पल पल की अपडेट सोशल मीडिया के जरिए दे रही है. कपिल ने सिद्धू मूसेवाला को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. कपिल ने मूसेवाला का हिट सॉन्ग बापू गाया. जैसे ही कपिल ने मूसेवाला का सॉन्ग गाना शुरू किया वहां मौजूद लोग उन्हें चीयर अप करने लगे. मूसेवाला का ये ट्रिब्यूट वीडियो देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं.
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एंड कंपनी का कनाडा टूर धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ है. वैंकूवर में कपिल शर्मा का शो जबरदस्त हिट और हाउसफुल रहा. स्टेडियम लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था. अपने इस हिट शो की कपिल ने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर की हैं.
मूसेवाला को कपिल ने किया याद
पंजाबी एक्टर और कॉमेडियन अपने वैंकूवर शो में सिद्धू मूसेवाला को याद करना नहीं भूले. कपिल के शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपिल ने सिद्धू मूसेवाला को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. कपिल ने मूसेवाला का हिट सॉन्ग बापू गाया. जैसे ही कपिल ने मूसेवाला का सॉन्ग गाना शुरू किया वहां मौजूद लोग उन्हें चीयर अप करने लगे.
बहू आलिया की प्रेग्नेंसी से खुश नीतू कपूर, बोलीं- पूरे इंडिया को पता चल गया मैं दादी बनने जा रही...
स्टेज पर उन सभी सेलेब्स की तस्वीरें दिखाई गईं जिनकी हाल फिलहाल में मौत हुई है. जैसे केके, कबड्डी प्लेयर संदीप सिंह नांगल, दीप संधू और सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर दिखाई गई. इसी के साथ लिखा गया कि लेजेंड्स कभी नहीं मरते. मूसेवाला का ये ट्रिब्यूट वीडियो देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. लोगों ने मूसेवाला को जस्टिस मिलने की मांग की है. वाकई में कपिल ने सभी पंजाबियों और मूसेवाला फैंस का दिल ही जीत लिया है.
कहां हैं Alia Bhatt? प्रेग्नेंसी के बाद कैसे पूरे करेंगी अपकमिंग प्रोजेक्ट

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











