
Kalicharan के arrest पर भिड़े MP-Chhattisgarh, जानें क्या हैं Interstate arrest rules
AajTak
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने वाला, अपशब्द कहने वाला कालीचरण पकड़ा गया. छत्तीसगढ़ पुलिस ने मध्य प्रदेश जाकर गिरफ्तारी की. इसके बाद कालीचरण की गिरफ्तारी और गिरफ्तारी के तरीके पर बीजेपी के दो राज्य के नेता आगबबूला होने लगे. दोनों ही राज्यों के अपने-अपने तर्क और वितर्क हैं. आखिर कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर क्यों दो राज्य हुए आमने सामने? जानने के लिए देखें ये वीडियो.

दिल्ली में 27 साल बाद BJP की सरकार बनने जा रही है. सूत्रों के अनुसार 19 या 20 फरवरी को शपथ ग्रहण हो सकता है. मुख्यमंत्री पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं. BJP ने केजरीवाल सरकार के प्रमुख प्रोजेक्ट मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' करने और उसकी जांच कराने की योजना बनाई है. कांग्रेस और आप ने BJP पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाया है. BJP ने दावा किया है कि दिल्ली को एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिलेगा

भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हुए, हजरतपुर स्थित ऑर्डनेंस इक्वीपमेंट फैक्ट्री (OEF) ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) से Su-30 ब्रेक पैराशूट सिस्टम के लिए ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी (ToT) हासिल की है. यह पहल भारतीय वायुसेना को आत्मनिर्भर बनाने और 'मेक इन इंडिया' को समर्थन देने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

अमेरिका से 119 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान शनिवार रात करीब 10 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि वह पवित्र शहर (अमृतसर) को डिपोर्टेशन सेंटर न बनाएं. वहीं, छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है.

इन विमानों के अमृतसर में लैंड करने को लेकर राजनीति गरमा गई है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपत्ति जताई थी, इसका ये असर हुआ है कि अब जहाज़ रात 10 बजे आएगा. इस बार इस टर्मिनल से आएगा. उन्होंने कहा कि विमान के लैंड करने के बाद 67 पंजाबियों को बाहर निकाला जाएगा. यहां से किसी को भूखा नहीं जाने देंगे.

दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के गेट को कूदकर पार कर रहे हैं. यह घटना 13 फरवरी की रात 11:22 बजे की है, जब शब-ए-बारात के मौके पर दो ट्रेनें एक साथ आने से भीड़ बढ़ गई थी. एग्जिट गेट के काम न करने पर लोगों को साइड गेट से निकलने की अनुमति दी गई थी. CISF ने इस घटना की पुष्टि की है, जबकि दिल्ली पुलिस की मेट्रो विंग ने कहा है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 10 नगर निगमों में जीत का परचम लहराया है. जबकि कांग्रेस निगम में खाता भी नहीं खोल पाई है. उधर, नगर पालिका में बीजेपी को 35, कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली है. इतना ही नहीं, नगर पालिका में आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोल लिया है. बता दें कि सूबे में नगर पालिका की 49 सीटें हैं.

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 10 नगर निगमों में जीत का परचम लहराया है. जबकि कांग्रेस निगम में खाता भी नहीं खोल पाई है. उधर, नगर पालिका में बीजेपी को 35, कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली है. इतना ही नहीं, नगर पालिका में आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोल लिया है. बता दें कि सूबे में नगर पालिका की 49 सीटें हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की हार के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम के लिए राजनीतिक संकट बढ़ता दिखाई दे रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस चलाने के लिए राष्ट्रपति से मंजूरी मांगी है. बीजेपी ने चुनाव जीतने के बाद भ्रष्टाचार घोटालों की जांच का वादा किया है.