
Jr. NTR को लगा बॉलीवुड में अपनाए जाने का डर, बोले- ऋतिक का भी तेलुगू डेब्यू है...
AajTak
जूनियर एनटीआर ने ऋतिक की जमकर तारीफ की और कहा कि एक समय उन्हें शक था कि हिंदी सिनेमा के दर्शक उन्हें अपनाएंगे या नहीं, क्योंकि वे साउथ इंडियन फिल्मों से आते हैं. साथ ही कहा कि ऋतिक के साथ काम करना उनके लिए एक लर्निंग एक्सपीरियंस जैसा था, और कई बार उन्हें ऋतिक में अपनी झलक दिखती थी.
War 2 का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का फेस-ऑफ देखने के लिए सभी एक्साइटेड हैं. एक खास प्री-रिलीज इवेंट में Jr NTR ने वॉर 2 फिल्म में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया. हालांकि कियारा इस प्रमोशनल इवेंट से नदारद नजर आईं. क्योंकि वो फिलहाल मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. वो एक बेटी की मां बनी हैं.
जूनियर एनटीआर को लगा कैसा डर?
बातचीत के दौरान जूनियर एनटीआर ने ऋतिक की जमकर तारीफ की और कहा कि एक समय उन्हें शक था कि हिंदी सिनेमा के दर्शक उन्हें अपनाएंगे या नहीं, क्योंकि वे साउथ इंडियन फिल्मों से आते हैं.
उन्होंने कहा, "मैं साउथ इंडिया से आता हूं और एसएस राजामौली का शुक्रिया, जिन्होंने नॉर्थ और साउथ के बीच की दूरी को कम किया, क्योंकि आखिर में ये सब सिर्फ फिल्में ही हैं. लेकिन हर साउथ इंडियन के मन में एक सवाल होता है- ‘क्या ये लोग हमें अपनाएंगे?’
तेलुगू सिनेमा में ऋतिक का डेब्यू
Jr NTR ने बताया कि ऋतिक के साथ काम करना उनके लिए एक लर्निंग एक्सपीरियंस जैसा था, और कई बार उन्हें ऋतिक में अपनी झलक दिखती थी. 75 दिन साथ शूट करने के बाद उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला और वे ऋतिक के साथ दोबारा काम करने के लिए उत्साहित हैं.













