
Jolly LLB 3 Review: किसान का दर्द, अक्षय-अरशद का 'जॉली' गुड फैक्टर, भावनाओं से भरपूर है फिल्म
AajTak
जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस मच-अवेटेड फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि अक्षय-अरशद की ये फिल्म आपकी उम्मीदों पर कितनी खरी उतरेगी.
डायरेक्टर सुभाष कपूर की जॉली एलएलबी फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज हो चुकी है. इस तीसरी फिल्म में दो जॉली की भिड़ंत दिखाई गई है. असली जॉली कौन है और नकली जॉली कौन है, ये पता चलेगा आपको फिल्म देखने पर, लेकिन हमारे रिव्यू में हम आपको बताएंगे कि ये भिड़ंत देखने लायक है कि नहीं.
जॉली की कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है अक्षय और अरशद के टकराव से. पहले जॉली यानी जगदीश त्यागी, जो मेरठ की गलियों से निकलकर दिल्ली की अदालत तक पहुंच गए हैं, लेकिन आज भी स्कूटर में सिर्फ 50 रुपये का ही पेट्रोल भरवाते हैं. वहीं दूसरे जॉली यानी जगदीश्वर मिश्रा, जो कानपुर से निकलकर अब दिल्ली की कोर्ट में अपना चेंबर बना चुके हैं, मगर कंजूसी की आदत उनकी अभी तक गई नहीं है. यही वजह है कि वो पहले जॉली के मामलों को हड़पने में लगे रहते हैं.
लेकिन इन दोनों के बीच तालमेल तब बैठता है, जब उनकी अंतरात्मा जागती है. और इस अंतरात्मा को जगाने का काम करती हैं जानकी देवी, यानी सीमा बिस्वास. जानकी एक किसान की पत्नी हैं, जिनकी जमीन को बिजनेसमैन हरीभाई खेतान (गजराज राव) ने धोखे से हड़प ली है. जानकी के पति और बहू ने तंग आकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद वो इंसाफ की उम्मीद लेकर जॉली के पास पहुंचती हैं. अब कौन-सा जॉली किस तरह से उनकी मदद करता है, ये फिल्म देखने पर पता चलेगा.
जॉली एलएलबी 3 की कहानी सुनने में भले ही बेहद साधारण-सी लगती है, लेकिन देखने पर ये दिल की गहराई में बहुत हद तक उतर जाती है. फिल्म किसानों का दर्द आप तक सीधे पहुंचाती है. बिजनेसमैन हरीभाई का 'बिकानेर टू बॉस्टन' का सपना, आपको चिर-परिचित सा लगेगा. वो इसके लिए किसी का भी घर उजाड़ देने को तैयार हैं. लेकिन अपने घर पर एक आंच नहीं आने दे सकते.
कैसा है फिल्म का ट्रीटमेंट?

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












