
J-K: सांबा, राजौरी और पुंछ में दिखे संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, LoC पर घुसपैठ की आशंका, हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल
AajTak
जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है.
जम्मू-कश्मीर में रविवार शाम सुरक्षा एजेंसियां उस वक्त हाई अलर्ट हो गईं, जब सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कई संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. अधिकारियों के मुताबिक, कम से कम पांच ड्रोन मूवमेंट सामने आए, जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया.
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सभी उड़ने वाली वस्तुएं सीमा पार से भारतीय हवाई क्षेत्र में दाखिल हुईं, कुछ देर तक संवेदनशील इलाकों के ऊपर मंडराती रहीं और फिर पाकिस्तान की ओर लौट गईं. आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन के जरिए हथियार या प्रतिबंधित सामग्री गिराने की कोशिश की गई हो सकती है.
यह भी पढ़ें: परिजनों को सौंपा गया कश्मीरी शख्स, अयोध्या के राम मंदिर में की थी नमाज पढ़ने की कोशिश
राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गनिया-कलसियां गांव के इलाके में शाम करीब 6.35 बजे एक ड्रोन देखे जाने के बाद सेना के जवानों ने मीडियम और लाइट मशीन गन से फायरिंग की. लगभग उसी समय तेरयाथ इलाके के खब्बर गांव के पास भी एक ड्रोन जैसी वस्तु नजर आई, जिसमें ब्लिंकिंग लाइट दिखाई दे रही थी.
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह वस्तु कालाकोट के धर्मसाल गांव की दिशा से आई और भराख की ओर बढ़ते हुए ओझल हो गई. सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के चक बबराल गांव में भी शाम करीब 7.15 बजे एक ड्रोन कुछ मिनटों तक मंडराता देखा गया. वहीं, पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में एलओसी के साथ तैन गांव से टोपा की ओर बढ़ता हुआ एक और संदिग्ध ड्रोन करीब 6.25 बजे देखा गया.
यह भी पढ़ें: टूरिस्ट गाड़ी में भूल गई 500 की गड्डी और iPhone, कश्मीरी ड्राइवर की ईमानदारी ने जीत लिया दिल

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रहने वाले संयुक्त राष्ट्र (UN) से रिटायर्ड डॉ. ओम तनेजा और डॉ. इंदिरा तनेजा को साइबर ठगों ने 15 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा. इस दौरान 14.85 करोड़ रुपये ठग लिए गए. इस बीच जब पीड़ित दंपति नजदीकी थाने पहुंचे, तो साइबर अपराधियों ने वीडियो कॉल पर दिल्ली पुलिस के SHO को ही धमका दिया.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के इतिहास के लिए ‘बदले’ से जुड़े बयान पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि इस तरह की भाषा नफरत को बढ़ावा देती है और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा को सामान्य बनाने का काम करती है, जिससे एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी पर सवाल उठते हैं.

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल बड़े जोश और जुनून से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अकोला में एक बड़ी रैली की. इस जनसभा में उन्होंने देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर चर्चा की और कहा कि केवल वोटर बनने से मुसलमानों को कोई लाभ नहीं मिलेगा.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी पर आतिशी का वीडियो एडिट कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश का आरोप लगाया है. मान ने कहा कि फॉरेंसिक जांच में साबित हो चुका है कि आतिशी ने आपत्तिजनक शब्द नहीं बोले. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और पंजाब पुलिस जांच कर रही है. सीएम ने इसे झूठ और नफरत की राजनीति करार दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान पावन श्री सोमनाथ मंदिर परिसर से पूरे देश को संबोधन दिया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत जय सोमनाथ के जयघोष के साथ की जिससे मंदिर परिसर गूंज उठा और श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई. पीएम मोदी ने बताया कि यह पर्व भारत की सनातन चेतना, सांस्कृतिक विरासत तथा आत्मसम्मान का प्रतीक है. उन्होंने इस पर्व को करोड़ों भारतीयों की आस्था, साधना और अटूट संकल्प का जीवंत प्रतिबिंब बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ-सौराष्ट्र के लिए आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में ट्रेड शो और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2026 में यह उनका पहला गुजरात दौरा है, जिसकी शुरुआत उन्होंने सोमनाथ भगवान के आशीर्वाद से की है. उन्होंने कहा कि गुजरात में हर तरफ विकास के साथ विरासत का मंत्र गूंज रहा है और वाइब्रेंट गुजरात केवल एक समिट नहीं, बल्कि उस विकास यात्रा का प्रतीक है जो एक सपने से शुरू होकर आज वैश्विक भरोसे में बदल चुकी है.







