
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 जनवरी 2026 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
ईरान ने अमेरिका और इजरायल को हमले पर कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी है. वहीं ISRO 2026 की पहली लॉन्चिंग की तैयारी में है. अजित डोभाल के बयान पर महबूबा मुफ्ती नाराज हैं. पाकिस्तान में महंगाई लगातार बढ़ रही है और दिल्ली में ठंड ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच तेहरान ने अमेरिका और इजरायल को सीधी चेतावनी दी है कि किसी भी सैन्य कार्रवाई का जवाब इजरायल और अमेरिकी ठिकानों पर हमले से दिया जाएगा. इसी बीच भारत में ISRO 12 जनवरी 2026 की पहली ऐतिहासिक लॉन्चिंग करने जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में एनएसए अजित डोभाल के बयान पर महबूबा मुफ्ती ने तीखी आपत्ति जताई है. पाकिस्तान में 23वें हफ्ते भी महंगाई बढ़ी है, जहां चिकन और चावल की कीमतें आसमान छू रही हैं. उधर दिल्ली में ठंड ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तापमान 3 डिग्री तक गिर गया है.
अमेरिका ने हमला किया तो इजरायल और US मिलिट्री बेस करेंगे अटैक, ईरान की खुली चेतावनी
ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच हालात और तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. रविवार को ईरान ने अमेरिका और इजरायल को सीधी चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ने उस पर सैन्य हमला किया, तो जवाब में इजरायल और क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा. यह बयान ऐसे समय आया है, जब इजरायली सूत्रों ने दावा किया है कि किसी भी अमेरिकी दखल की आशंका को देखते हुए इजरायल हाई अलर्ट पर है.
न पाक के आंतकी छिपेंगे, न चीन की चाल... कल ISRO लॉन्च करेगा 'दिव्य दृष्टि' वाला सैटेलाइट
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो (ISRO) 2026 की अपनी पहली लॉन्चिंग के साथ एक नया इतिहास रचने जा रहा है. कल यानी 12 जनवरी को सुबह 10:17 बजे IST पर सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC), श्रीहरिकोटा से PSLV-C62 रॉकेट लॉन्च किया जाएगा.
'21वीं सदी में बदले की बात करना...', अजित डोभाल ने ऐसा क्या कहा जिस पर भड़क गईं महबूबा मुफ्ती

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रहने वाले संयुक्त राष्ट्र (UN) से रिटायर्ड डॉ. ओम तनेजा और डॉ. इंदिरा तनेजा को साइबर ठगों ने 15 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा. इस दौरान 14.85 करोड़ रुपये ठग लिए गए. इस बीच जब पीड़ित दंपति नजदीकी थाने पहुंचे, तो साइबर अपराधियों ने वीडियो कॉल पर दिल्ली पुलिस के SHO को ही धमका दिया.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के इतिहास के लिए ‘बदले’ से जुड़े बयान पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि इस तरह की भाषा नफरत को बढ़ावा देती है और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा को सामान्य बनाने का काम करती है, जिससे एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी पर सवाल उठते हैं.

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल बड़े जोश और जुनून से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अकोला में एक बड़ी रैली की. इस जनसभा में उन्होंने देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर चर्चा की और कहा कि केवल वोटर बनने से मुसलमानों को कोई लाभ नहीं मिलेगा.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी पर आतिशी का वीडियो एडिट कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश का आरोप लगाया है. मान ने कहा कि फॉरेंसिक जांच में साबित हो चुका है कि आतिशी ने आपत्तिजनक शब्द नहीं बोले. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और पंजाब पुलिस जांच कर रही है. सीएम ने इसे झूठ और नफरत की राजनीति करार दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान पावन श्री सोमनाथ मंदिर परिसर से पूरे देश को संबोधन दिया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत जय सोमनाथ के जयघोष के साथ की जिससे मंदिर परिसर गूंज उठा और श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई. पीएम मोदी ने बताया कि यह पर्व भारत की सनातन चेतना, सांस्कृतिक विरासत तथा आत्मसम्मान का प्रतीक है. उन्होंने इस पर्व को करोड़ों भारतीयों की आस्था, साधना और अटूट संकल्प का जीवंत प्रतिबिंब बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ-सौराष्ट्र के लिए आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में ट्रेड शो और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2026 में यह उनका पहला गुजरात दौरा है, जिसकी शुरुआत उन्होंने सोमनाथ भगवान के आशीर्वाद से की है. उन्होंने कहा कि गुजरात में हर तरफ विकास के साथ विरासत का मंत्र गूंज रहा है और वाइब्रेंट गुजरात केवल एक समिट नहीं, बल्कि उस विकास यात्रा का प्रतीक है जो एक सपने से शुरू होकर आज वैश्विक भरोसे में बदल चुकी है.







