
IT की रेड में 1000 करोड़ के गड़बड़झाला का खुलासा, Hero के स्टॉक 7 फीसदी टूटे
AajTak
Hero MotoCorp Stock: दोपहिया वाहन बनाने वाली भारत की प्रमुख कंपनियों में शुमार हीरो मोटो कॉर्प के शेयर मंगलवार को सात फीसदी तक लुढ़क गए. कंपनी पर इनकम टैक्स विभाग की रेड के बाद सामने आए डेवलपमेंट की वजह से स्टॉक में ये टूट देखने को मिली.
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) पर रेड को लेकर मंगलवार को अहम खुलासा किया. विभाग ने कहा कि वह 1,000 करोड़ रुपये के एक्सपेंस का विश्लेषण कर रहा है, जिनके फर्जी होने का संदेह जाहिर किया जा रहा है. सूत्रों ने ये जानकारी दी है. विभाग अपनी जांच के सिलसिले में डिजिटल डेटा और अन्य कई दस्तावेजों की छानबीन कर रहा है.
फार्महाउस को लेकर भी चल रही है जांच
आयकर विभाग दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित एक फार्महाउस की डील की भी जांच कर रहा है. इस डील में कथित रूप से 100 करोड़ रुपये की नकदी का भुगतान किया गया था.
Hero MotoCorp के शेयर टूटे
इस डेवलपमेंट के बाद BSE पर हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के शेयर 6.68 फीसदी तक लुढ़ककर 2,219 के रुपये के स्तर पर बंद हुए. दिन के कारोबार के दौरान कंपनी का स्टॉक एक समय में 2,154 रुपये तक टूट गया था.
इस महीने हुई थी रेड













