
Infosys-HDFC में भारी गिरावट से बिखरा बाजार, सेंसेक्स 1170 अंक गिरकर बंद
AajTak
BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की टूट के साथ 57,166.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ. NSE Nifty 302 अंक यानी 1.73 फीसदी लुढ़ककर 17,173.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त बिकवाली का रुख देखने को मिला. ग्लोबल मार्केट में निगेटिव सेंटिमेंट की वजह से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार भारी टूट के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की टूट के साथ 57,166.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ. NSE Nifty 302 अंक यानी 1.73 फीसदी लुढ़ककर 17,173.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
Infosys में सबसे ज्यादा गिरावट
Sensex पर सबसे ज्यादा गिरावट Infosys के शेयरों में देखने को मिला. उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों के कारण कंपनी के स्टॉक में यह टूट देखने को मिली. वहीं, HDFC, HDFC Bank और Tech Mahindra के शेयर भी चार फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर बंद हुए.
गिरकर बंद हुए ये स्टॉक भी
वहीं, Wipro, TCS, HCL Tech, Asian Paints, Kotak Mahindra Bank, एसबीआई, भारतीय एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनजर्व, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, डॉक्टर रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के स्टॉक लाल निशान के साथ बंद हुए.
ये शेयर बढ़त के साथ हुए बंद

TCS Q3 Results: आ गया देश की सबसे बड़ी IT कंपनी का रिजल्ट, मुनाफा घटा... फिर भी डबल डिविडेंड का ऐलान
TCS Q3 Results: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का मुनाफा 14% गिरकर 10,720 करोड़ रुपये रहा है.












