
Indian Idol 13: 50 साल बाद स्क्रीन पर साथ आएंगे धर्मेंद्र- मुमताज, हुए रोमांटिक
AajTak
कहा जाता है कि मुमताज अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रहीं. लेकिन 1973 के बाद धर्मेंद्र के साथ इन्होंने कोई फिल्म नहीं की. न ही साथ में कभी स्क्रीन शेयर की. अब पूरे 50 साल बाद दोनों की जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रही है, वह भी 'इंडियन आइडल 13' के सेट पर.
टीवी के पॉपुलर शो 'इंडियन आइडल 13' में इस बार इतिहास रचने जा रहा है. धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आने वाली है. और ऐसा कुछ एक-दो साल में नहीं, बल्कि पूरे 50 साल बाद होने वाला है. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी चर्चा फैन्स के बीच खूब हो रही है. वीडियो में आदित्य नारायण, धर्मेंद्र और मुमताज का एक अलग अंदाज में परिचय देते नजर आ रहे हैं.
वीडियो हो रहा वायरल वीडियो की शुरुआत होती है आदित्य नारायण से. वह कहते हैं कि इस बार इस सिंगिंग रियलिटी शो में एक नहीं बल्कि दो इतिहास रचने वाले हैं. पहला यह कि धर्मेंद्र और मुमताज पूरे 50 साल बाद एक साथ स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं. दोनों ने साथ में दो फिल्में की थीं, 'लोफर' और 'झील के उस पार'. दोनों ही फिल्में 1973 में आई थीं. और दूसरा यह कि मुमताज को आज से पहले कई शोज में बतौर गेस्ट बुलाया गया. हजार मिन्नतें भी कीं, लेकिन यह नहीं मानीं. किसी भी शो का आज से पहले हिस्सा नहीं रहीं. लेकिन पहली बार अपनी मर्जी से मुमताज अपने फेवरेट सिंगर्स से मिलने यहां आई हैं. वह भी 'इंडियन आइडल 13' में.
आदित्य जब यह परिचय धर्मेंद्र और मुमताज का दे रहे थे तो दोनों के बीच एक रोमांटिक एंगल बनता नजर आया. मुमताज बार-बार धर्मेंद्र के कंधे पर अपना सिर रखती दिखीं. उनका हाथ थामे नजर आईं. वहीं, धर्मेंद्र के चेहरे पर भी एक मुस्कान नजर आई. कहा जाता है कि मुमताज अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रहीं. लेकिन 1973 के बाद धर्मेंद्र के साथ इन्होंने कोई फिल्म नहीं की. न ही साथ में कभी स्क्रीन शेयर की.
50 साल बाद यह इतिहास रचेगा जब धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के सामने आएगी. यह कोई छोटी बात नहीं, बल्कि अपने आप में एक बड़ी बात है. मुमताज के लुक की बात करें तो ब्लैक शिमरी कोट-सूट में वेतरन एक्ट्रेस बेहद ही सुंदर लगीं. हैवी मेकअप और खुले बालों के साथ इन्होंने लुक को कम्प्लीट किया था. जूलरी और रेड नेलपेंट चेरी ऑन टॉप दिखी. वहीं, धर्मेंद्र ने ब्लू सूट पहना था, जिसमें वह हर बार की तरह एलीगेंट और हैंडसम दिखे.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









