
Indian Idol 13: गोविंदा से तारीफ सुन रो पड़ीं नेहा कक्कड़, सुपरस्टार ने पोछे आंसू, Video
AajTak
गुरुवार के एपिसोड में गोविंदा, उनकी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा नजर आए. गोविंदा के स्टेज पर आते ही नेहा खुशी से उछल पड़ीं. शो में नेहा ने गोविंदा संग डांस किया और उनकी तारीफ सुन इमोशनल भी हो गईं. गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता ने खुद को नेहा कक्कड़ का फैन भी बताया.
इंडिया आइडल 13 की जज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आंसू बहाने के लिए मशहूर हैं. शो में कई बार हुआ है जब किसी की परफॉरमेंस देखकर नेहा रो पड़ी हों. अब एक बार फिर ऐसा पल आने वाला है जब नेहा कक्कड़ की आंखों से आंसू बहने लगे. गुरुवार के एपिसोड में गोविंदा, उनकी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा नजर आए. गोविंदा के स्टेज पर आते ही नेहा खुशी से उछल पड़ीं.
गोविंदा की तारीफ से रोईं नेहा
इंडियन आइडल के प्रोमो में इस पल को देखा गया था. वीडियो में सुनीता, टीना और गोविंदा देखकर नेहा कक्कड़ कह रही हैं उनके फेवरेट शो में आए हैं. सभी बहुत सुंदर हैं. इसके बाद सुनीता आहूजा के कहने पर नेहा, गोविंदा के साथ डांस करती हैं. दोनों गोविंदा के फेमस गाने तुझको मिर्ची लगी पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं. इसके बाद गोविंदा ने नेहा की तारीफ की.
उन्होंने कहा, 'ऐसा दिल चाहिए अच्छे आर्टिस्ट का कि किसी का गम देखकर, आंसू देखकर आपके भी आंसू निकाल आते हैं.' सुनीता आहूजा ने कहा, 'आई लव यू नेहू. वो बहुत इमोशनल हैं. बहुत प्यारी हैं.' गोविंदा ने नेहा से पैसे कमाओ, पैसे कमाओ वाली लाइन बोलने के लिए भी कहा. नेहा ने कहा कि वह सोच रही थी कि गोविंदा शो पर आ रहे हैं तो उन्हें डायलॉग बुलवाने का मौका मिलेगा. लेकिन ये तो उल्टा ही हो गया.
गोविंदा को गले लगाते हुए नेहा कक्कड़ रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी बात है कि जिस सुपरस्टार को वो इतना मानती हैं, वो उनके काम को पसंद करते हैं और उनसे कह रहे हैं कि वह उनके फैन हैं. इसके बाद गोविंदा ने उनके आंसू पोछें. इंडियन आइडल 13 को नेहा कक्कड़ के साथ हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज कर रहे हैं.
गोविंदा को पिछली बार फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो शूटआउट एट बायकुला नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं. गोविंदा काफी समय से अपने भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक संग अपने झगड़े को लेकर चर्चा में चल रहे हैं.













