
India In Pixels: पान के थूक से भर सकते हैं 211 स्वीमिंग पूल, ये 3 राज्य सबसे आगे!
AajTak
भारत में पान और गुटखा खाकर जहां-तहां थूकने की समस्या काफी गंभीर है. इससे न सिर्फ सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलती है, बल्कि कई रोगों का प्रसार भी तेज हो जाता है. कोरोना महामारी के दौरान इस बारे में कड़े उपाय भी किए गए थे.
भारत में पान और गुटखा (Pan & Gutkha) खाने का कल्चर बेहद आम है. पान और गुटखा खाने वालों की जहां-तहां थूकने की आदत गंदगी फैलाती है. हम में से लगभग हर कोई इस समस्या से कई मौकों पर दो-चार हो चुका है. यह समस्या इस कदर गंभीर है कि कोलकाता के आइकॉनिक हावड़ा ब्रिज के गिरने का रिस्क पैदा हो गया था. आंकड़ों को दिलचस्प तरीके से परोसने में माहिर सोशल मीडिया हैंडल 'इंडिया इन पिक्सल्स (India In Pixels)' ने पान थूकने की भारतीयों की इस आदत को भी रोचक तरीके से पेश किया है. इसके अनुसार, भारत के लोग हर साल पान खाकर इतना थूकते हैं कि उससे 211 ओलंपिक पूल भरा जा सकता है. How many Olympic size swimming pools can all the Paan saliva fill each year from each state? pic.twitter.com/zx8CGDiz1X













