
Ilker Ayci Profile: जानिए कौन है इल्केर आइची, जिन्हें बनाया गया है Air India का नया प्रमुख
AajTak
Air India Latest News: Tata Group ने 27 जनवरी को Air India की कमान अपने हाथों में ली थी. इसके बाद से ग्रुप कंपनी का पूरा कलेवर बदलने और नया गौरव वापस दिलाने में लगा है. इसी क्रम में इल्केर आइची को Air India का नया प्रमुख बनाया गया है.
Turkish Airlines के पूर्व चेयरमैन इल्केर आइची (Ilker Ayci) को Air India का नया MD और CEO नियुक्त किया गया है. Tata Sons ने Air India की जिम्मेदारी संभालने के बाद यह नियुक्ति की है. कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में सोमवार को यह निर्णय किया गया. Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने भी 'Special Invitee' के रूप में बैठक में मौजूद थे. कंपनी ने कहा है कि इस नियुक्ति को अभी रेगुलेटरी अप्रुवल मिलना बाकी है.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












