
GST council meeting: कई लाइफसेविंग दवाएं जीएसटी मुक्त, पेट्रोल-डीजल पर हुआ ये फैसला
AajTak
वस्तु एवं सेवा कर काउंसिल (GST council meeting) की अहम बैठक में आज पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के दायरे में रखने पर सहमति नहीं बन पाई. कई महंगी लाइफ सेविंग दवाओं को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है.
वस्तु एवं सेवा कर काउंसिल की आज हुई अहम बैठक (GST council meeting) में पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी में शामिल होने पर विचार किया गया, लेकिन इस पर सहमति बनी कि अभी इसका समय नहीं आया है. कई महंगी लाइफ सेविंग दवाओं को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है. इनमें दो काफी महंगी दवाएं (Zolgensma, Viltepso) हैं.
More Related News













