
GST से भरा सरकारी खजाना, इस साल 18 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन! अब तक का रिकॉर्ड आंकड़ा
AajTak
GST Collection: चालू वित्त वर्ष के अंतिम महीने मार्च 2023 में किए गए जीएसटी कलेक्शन का डाटा आना अभी बाकी है. हालांकि, अधिकारियों का मानना है कि इस बार भी आंकड़ा 1.50 लाख करोड़ रुपये रहेगा. ऐसा होने पर पूरे फाइनेंशियल ईयर का कुल जीएसटी कलेक्शन 18 लाख करोड़ के करीब पहुंच जाएगा.
वित्त वर्ष 2022-23 आज खत्म होने वाला है और 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष (New Financial Year) की शुरुआत हो जाएगी. चालू वित्त वर्ष सरकार का खजाना भरने वाला साबित हुआ है. हम बात कर रहे हैं GST Collection की, जो इस साल सबसे ज्यादा रहा है. बीते 11 महीनों में ही ये आंकड़ा रिकॉर्ड बना चुका है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी मार्च 2023 के आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन इसके पिछले महीने के आस-पास रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इस हिसाब से देखें तो पूरे वित्त वर्ष का कलेक्शन 18 लाख करोड़ रुपये के करीब होता है, जो जीएसटी लागू होने के बाद से एक रिकॉर्ड है.
11 महीनों में आया इतना राजस्व 1 जुलाई 2017 को पूरे भारत में एक साथ GST अधिनियम (Act) लागू किया गया था. इन छह सालों में 18 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा सबसे ज्यादा है. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2023 के पहले 11 महीनों में जीएसटी कलेक्शन पहले ही ₹16.46 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है, जो इसमें साल-दर-साल 22.7% की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है.
मार्च में 1.50 लाख करोड़ कलेक्शन की उम्मीद एक रिपोर्ट में जीएसटी मामलों से जुड़े अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि उम्मीद है कि मार्च में कम से कम 1.50 लाख करोड़ कलेक्शन देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि क्योंकि कलेक्शन के आंकड़े अभी आ रहे हैं, लेकिन औसत 1.49 लाख करोड़ रुपये का मंथली जीएसटी कलेक्शन मार्च में बना रहता है, तो 2022-23 के लिए कुल जीएसटी राजस्व 17.88 लाख करोड़ रुपये होगा, जो 18 लाख करोड़ रुपये के बेहद करीब है. अधिकारियों ने कहा कि हम और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
GST की शुरुआत से अब तक हुआ कलेक्शन
फरवरी में इतना हुआ था कलेक्शन अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि GST Collection में ये वृद्धि केंद्र और राज्यों दोनों के लिए पहले से अनुमानित थी. महीनेवार आंकड़ों पर गौर करें तो इससे पिछले महीने यानी फरवरी 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1,49,577 करोड़ रुपये रहा था, जो जनवरी की तुलना में कम था. जनवरी, 2023 में ये आंकड़ा 1.57 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो मासिक आधार पर अब तक का दूसरा सर्वोच्च स्तर है. बता दें अप्रैल 2022 में 1.68 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन सबसे हाई था.













