
GST कलेक्शन में 30% की शानदार बढ़त, मोदी सरकार के लिए 2 दिन में आईं 4 अच्छी खबरें
AajTak
GST राजस्व संग्रह (GST collection) अगस्त में 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 30 प्रतिशत से अधिक है. जीडीपी सहित पिछले दो दिन में मोदी सरकार के लिए चार अच्छी खबरें आई हैं.
केंद्र सरकार का वस्तु एवं सेवा कर (GST) राजस्व संग्रह अगस्त में 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 30 प्रतिशत से अधिक है. इस तरह पिछले दो दिन में मोदी सरकार के लिए जीडीपी सहित चार अच्छी खबरें आई हैं. (फाइल फोटो) जीएसटी संग्रह लगातार दूसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘अगस्त 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,12,020 करोड़ रुपये है.' हालांकि, अगस्त में जुटाई गई राशि, जुलाई 2021 के 1.16 लाख करोड़ रुपये से कम है. अगस्त 2021 में जीएसटी राजस्व, पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है. जीएसटी संग्रह अगस्त 2020 में 86,449 करोड़ रुपये था. (फाइल फोटो: @FinMinIndia) मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी संग्रह अगस्त 2019 में 98,202 करोड़ रुपये था. इस तरह अगस्त 2019 की तुलना में इस साल अगस्त में संग्रह 14 प्रतिशत अधिक रहा. लगातार नौ महीनों तक जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहने के बाद संग्रह जून 2021 में कोविड की दूसरी लहर के कारण एक लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया था. वित्त मंत्रालय ने कहा कि आने वाले महीनों में भी मजबूत जीएसटी संग्रह जारी रहने की संभावना है. (फाइल फोटो)More Related News

TCS Q3 Results: आ गया देश की सबसे बड़ी IT कंपनी का रिजल्ट, मुनाफा घटा... फिर भी डबल डिविडेंड का ऐलान
TCS Q3 Results: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का मुनाफा 14% गिरकर 10,720 करोड़ रुपये रहा है.












