
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में उछाल, सस्ता हुआ चांदी, जानें आज के भाव
AajTak
Gold-Silver Price (21th May): इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 24 कैरट सोने और चांदी के दामों में मामूली बदलाव दर्ज किया गया है.
Gold and Silver Rate in India Today: भारतीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में गुरुवार की तरह आज भी मामूली बदलाव देखने को मिला. आज सोना के दाम में हल्की ना मात्र की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, वहीं चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने की कीमत 48534 से बढ़कर 48553 पर पहुंच गई है. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 71541 से कम होकर 71280 पर आ गई है. क्या थे गुरुवार के भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की सुबह 24 कैरेट खरे सोने की कीमत बढ़कर 48,593 पर पहुंच गई. 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में शाम तक मामूली गिरावट देखने को मिली. सुबह के मुकाबले शाम 5 बजे सोने की कीमत 59 रुपये की गिरावट के साथ 48534 पर पहुंच गई. वहीं, चांदी की कीमत में भी उछाल देखा गया. गुरुवार की सुबह चांदी की कीमत 475 रुपये की बढ़ोतरी 71,575 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. जिसके बाद शाम तक चांदी के भाव में भी ना मात्र की कमी देखी गई. गुरुवार शाम एक किलो चांदी की कीमत 71541 रही.More Related News













