
FIFA में छाया शाहरुख का जलवा, किंग खान ने वेन रूनी से करवाया आइकॉनिक पोज
AajTak
फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मौजूदगी ने और जोरदार बना दिया. शाहरुख, कतर में अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' का प्रमोशन कर रहे थे. FIFA वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में वो एक लाइव शो में नजर आए. नामी फुटबॉलर वेन रूनी के साथ शाहरुख ने अपना आइकॉनिक पोज भी मारा.
शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' के प्रमोशन में कोई कसार बाकी नहीं छोड़ने वाले. रविवार को शाहरुख फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में 'पठान' प्रमोट करते नजर आए. FIFA World Cup 2022 के फाइनल में शाहरुख एक लाइव शो में नजर आए जिसमें उनके साथ इंग्लिश फुटबॉलर वेन रूनी भी थे. शाहरुख ने रूनी के साथ अपना, दोनों हाथ फैलाने वाला आइकॉनिक पोज भी मारा. दोनों ने शो पर बहुत मजेदार बातचीत भी की.
रूनी ने पूछा 'कौन है पठान?' लाइव शो पर बातचीत में फुटबॉलर वेन रूनी ने शाहरुख से उनकी फिल्म के बारे में भी बात की. उन्होंने पूछा, 'कौन है पठान? क्या वो फुटबॉल में किसी के जैसा है?' उनका जवाब देते हुए शाहरुख ने अपने मजेदार अंदाज में कहा, 'मैं ये इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि आप यहां हैं. मैं आपको ईमानदारी से बताता हूं कि पठान कौन है. पठान वो शख्स है जिसे आप एकदम आखिर मिनट में बुलाते हैं, जब आप पूरी तरह फंस चुके होते हैं और आपको कोई सॉल्यूशन नहीं मिल रहा होता.'
शाहरुख ने बताया कि उनका एक्शन भरा किरदार पठान बहुत टफ है और रूनी के जैसा है. उन्होंने रूनी से कहा, 'अगर आप मेरा ये कहना माइंड न करें तो, मेरे लिए अगर संसार में पठान की बराबरी किसी फुटबॉलर से होती है, पहले, बाद में या आगे कभी भी, तो वो आप हैं. आप टफ व्यक्ति हैं.'
रूनी का शाहरुख की फिल्म से कनेक्शन शो पर शाहरुख को वेन रूनी के कुछ आइकॉनिक सेलेब्रेशन भी दिखाए गए. इन्हें देखते हुए शाहरुख ने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के लिए रग्बी मैच खेलते हुए, रूनी के कुछ सेलेब्रेशन वाले स्टाइल भी ट्राई किए. हालांकि, कुछ फैन्स सोशल मीडिया कह रहे हैं कि शाहरुख ने यहां कुछ ज्यादा ही कह दिया. क्योंकि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे 1995 में रिलीज हुई थी. जबकि रूनी का करियर 2002 में शुरू हुआ था.
शाहरुख और रूनी इसके बाद स्टेज पर भी आए और दोनों ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से शाहरुख खान का आइकॉनिक पोज भी मारा, जिसमें वो दोनों हाथ फैलाते हैं.
'पठान' की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी कतर पहुंची थीं. उन्होंने अर्जेंटीना और फ्रांस के फाइनल मैच से पहले वर्ल्ड कप ट्रॉफी से पर्दा उठाया. उन्होंने ग्राउंड से ही फाइनल मैच का मजा भी लिया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












