
Exclusive: Welcome 3 तो नाना पाटेकर और अनिल कपूर के बिना सोच भी नहीं सकता, बोले अनीस बज्मी
AajTak
अनीस बज्मी फिल्म वेलकम 3 का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने दोनों फ्रेंचाइजी डायरेक्ट की हैं. अनीस कहते हैं, उनका नाना पाटेकर के बिना फिल्म की कल्पना करना मुमकिन नहीं.
पिछले दिनों हुए वैक्सीन द वॉर के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नाना पाटेकर का दिया एक स्टेटमेंट सुर्खियां में है. नाना पाटेकर से जब मीडिया में उनके वेलकम 3 में न होने का सवाल किया गया, तो उन्होंने मेकर्स पर तंज कसते हुए कहा था कि वो अब पुराने हो चुके हैं, शायद इसलिए उन्हें फिल्म का ऑफर नहीं किया गया था.
मैं खुद इस फिल्म का हिस्सा नहीं
बता दें, वेलकम एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी रही है. फिल्म के दोनों सीक्वल को डायरेक्ट कर चुके अनीस बज्मी भी इस नए वेलकम का हिस्सा नहीं हैं. अनीश से जब वेलकम 3 की कास्टिंग को लेकर सवाल किया गया, तो वो कहते हैं, मैं भी खुद इसका हिस्सा नहीं हूं. हां, मैंने सुना नाना पाटेकर जी ने जो कहा है. वैसे मैं अब इसकी कास्टिंग में कहने वाला कोई नहीं होता हूं. अगर मेकर्स ने कोई डिसीजन लिया होगा, तो सोच समझकर लिया होगा.
नाना के बगैर फिल्म सोच नहीं सकता
अनीस आगे कहते हैं, मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि अगर मैं इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहा होता, तो मेरे लिए नाना पाटेकर और अनिल कपूर के बिना यह फिल्म बनाना संभव नहीं होता. दोनों ही किरदार आइकॉनिक रहे हैं. आज भी सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी कुछ न कुछ वीडियोज देखने को मिल ही जाते हैं. ये दोनों ही अहम किरदार रहे हैं. इनके बिना मैं तो इस फिल्म की कल्पना नहीं कर सकता हूं.
ये उनका क्रिएटिव कॉल है

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











